बड़े काम के होते हैं AC रिमोट के सारे बटन, 90% लोगों को नहीं होती जानकारी
ac remote buttons full use

बड़े काम के होते हैं AC रिमोट के सारे बटन, 90% लोगों को नहीं होती जानकारी

Tech News: AC आजकल लगभग हर घर की जरूरत बन चुकी है. ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल होता है. दरअसल आजकल गर्मी इतनी ज्यादा पड़ती है कि लोग उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. पसीना आते ही सबसे पहले लोग AC ऑन कर देते हैं. इसके लिए लोग हाथ में रिमोट उठाते हैं और एक बटन दबाकर AC को ऑन-ऑफ कर लेते हैं.

खास बात यह है कि बहुत सारे लोगों को AC रिमोट की केवल दो बटन के बारे में ही जानकारी होती है. उन्हें इसकी और बटन के फीचर्स के बारे में पता नहीं होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि घर में मौजूद AC का रिमोट एक मिनी कंप्यूटर की तरह काम करता है. जानकारी की कमी की वजह से ही लोगों को न केवल कम कॉलिंग मिलती है बल्कि ज्यादा बिजली का खर्च होता है और उनकी AC की लाइफ भी छोटी हो जाती है.

Gmail में गलती से भी न क्लिक करें यह बटन, तुरंत हैक हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

AC रिमोट में कौन-कौन से बेहतरीन बटन मौजूद हैं, जिससे यूजर्स का फायदा हो सकता है, इसके बारे में आपको बताएंगे-

Mode बटन
AC के रिमोट पर जो Mode बटन होता है, वह सबसे खास माना जाता है. इसमें कई ऑप्शन होते हैं- जैसे की ड्राई, कूल, ऑटो, फैन और कुछ AC में हीट ऑप्शन भी होता है. ज्यादातर लोग कूल Mode का इस्तेमाल करते हैं. इससे ठंडी हवा आती है. बारिश के दिनों में ड्राई Mode का यूज करना चाहिए क्योंकि अगर कमरे में नमी होती है तो यह उसे खींचकर कम करता है. फैन Mode केवल हवा चलाने के काम आता है, कंप्रेसर नहीं चलता है. ऐसे में बिजली की बचत होती है. ऑटो Mode की बात करें तो यह AC खुद तय करता है कि उसे किस Mode में चलना है. कुछ AC में हीट Mode भी होता है. यह सर्दियों में कमरे को गर्म करने का काम करता है.

टेंपरेचर प्लस बटन
यह ऐसी बटन होती है, जिससे कि आप अपने कमरे के टेंपरेचर को कम या फिर ज्यादा कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो AC को हमेशा 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना सही होता है. इससे न केवल ठंडक मिलती है बल्कि ज्यादा बिजली भी नहीं लगती है. अगर आप AC का टेंपरेचर आगे पीछे करते हैं तो इससे आपको सर्दी-जुकाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है. इसलिए इस बटन को हमेशा समझदारी से ही इस्तेमाल करें.

स्लीप Mode
AC के लिए रात के समय अगर कोई सबसे बेहतर फीचर होता है तो वह होता है स्लीप Mode. जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं, वैसे ही AC धीरे-धीरे टेंपरेचर बढ़ाना शुरू कर देता है, जिससे की रात में ज्यादा ठंड नहीं लगती है और आपकी नींद भी खराब नहीं होती है. बिजली की भी बचत होती है. जिसे रात में जल्दी ठंड लगने लगती है, उसके लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है.

टाइमर Mode
रिमोट पर दिया गया टाइमर बटन एक ऐसा ऑप्शन होता है, जिससे कि आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि AC को कितनी देर बाद बंद हो जाना चाहिए और कितनी देर बाद चालू हो जाना चाहिए. कई बार लोग रात में सोते समय AC को बंद करना या फिर ऑन करना भूल जाते हैं. ऐसे में आपको टाइमर सेट कर देना चाहिए. इससे आपकी AC खुद-ब-खुद अपने आप बंद हो जाएगी और चालू हो जाएगी. अगर आप चाहते हैं कि ऑफिस से आने से पहले ही आपकी ऐसी ऑन हो जाए तो आपको ऑन टाइमर ऑप्शन सेट कर देना चाहिए.

Smart / AI Mode
आजकल तो कई AC में तमाम स्मार्ट फीचर आने लगे हैं. आजकल के स्मार्ट AC में AI ऑप्शन भी होता है. ऐसे में आपका AC कमरे का टेंपरेचर और वातावरण का टेंपरेचर को देखने के बाद अपने आप से ही टेंपरेचर को सेट कर लेता है. जिससे कि आपको बार-बार रिमोट उठाना नहीं पड़ता है.

AC से 5 गुनी सस्ती डिवाइस दे रही उमस से राहत, कूलर भी भूल जएंगे

इन ऑप्शंस के अलावा AC के रिमोट में कई और भी फंक्शन होते हैं, जिनका यूज करने से न केवल बिजली और समय बचता है बल्कि इन्हें यूज करना भी काफी इंटरेस्टिंग होता है.

मुख्य बिंदु

  1. पॉवर बटन (Power Button): एसी को चालू या बंद करने के लिए.
  2. Mode बटन (Mode Button): एसी के ऑपरेशन Mode को बदलने के लिए, जैसे कि कूलिंग, हीटिंग, डीह्यूमिडिफिकेशन, फैन आदि.
  3. टेम्परेचर बटन (Temperature Button): तापमान को बढ़ाने या घटाने के लिए.
  4. फैन स्पीड बटन (Fan Speed Button): पंखे की गति को बदलने के लिए, जैसे कि ऑटो, लो, मेडियम, हाई आदि.
  5. स्विंग बटन (Swing Button): एसी के लाउवर्स को घुमाने के लिए, जिससे हवा की दिशा बदली जा सकती है.
  6. टाइमर बटन (Timer Button): एसी को एक निश्चित समय पर चालू या बंद करने के लिए.
  7. साइलेंट बटन (Silent Button): एसी को शांत Mode में चलाने के लिए, जिससे शोर कम होता है.
  8. टर्बो बटन (Turbo Button): एसी को तेज गति से चलाने के लिए, जिससे कमरे को जल्दी ठंडा या गर्म किया जा सकता है.
Scroll to Top