smart tv life tips

Smart TV की लाइफ बढ़ानी है? इन 5 गलतियों से रखें दूरी

Tech News: आज के दौर में टीवी सिर्फ़ चैनल देखने का साधन नहीं रह गया है बल्कि यह एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन चुका है. स्मार्ट टीवी के आने से घर पर ही सिनेमा जैसा अनुभव मिलना आसान हो गया है. हाई क्वालिटी डिस्प्ले, इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स तक सीधी पहुंच- इन सभी फीचर्स ने टीवी को घर का अहम गैजेट बना दिया है.

क्या आप जानते हैं कि थोड़ी-सी लापरवाही भी आपके महंगे स्मार्ट टीवी को हमेशा के लिए खराब कर सकती है? अगर आप चाहते हैं कि आपका टीवी सालों तक बिना किसी दिक्कत के चले, तो आपको इन 5 आम गलतियों से बचना होगा-

  1. टीवी को धूप और गर्मी से बचाएं
    कई लोग टीवी को खिड़की के पास या ऐसी जगह पर लगा देते हैं, जहां डायरेक्ट सीधी धूप आती है. यह सबसे बड़ी गलती है. लगातार धूप या गर्मी से टीवी का डिस्प्ले पैनल धीरे-धीरे खराब होने लगता है. नतीजा स्क्रीन का रंग फीका पड़ने लगता है, स्क्रीन जल जाती है या इंटरनल डैमेज होसकता है. बेहतर होगा कि आप अपने टीवी को हमेशा छायादार और हवादार जगह पर लगाएं. इससे इसकी लाइफ कई गुना बढ़ जाएगी.
  2. बिजली के उतार-चढ़ाव से करें सुरक्षा
    स्मार्ट टीवी एक बेहद सेंसटिव इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. अचानक बिजली का आना-जाना या वोल्टेज में तेज़ उतार-चढ़ाव इसके सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके लिए आपको हमेशा उच्च-गुणवत्ता वाला वोल्टेज स्टेबलाइज़र और सर्ज प्रोटेक्टर इस्तेमाल करना चाहिए. इन्हें टीवी को सीधे असुरक्षित सॉकेट में न लगाएँ, वरना परमानेंट डैमेज का खतरा बढ़ सकता है.
  3. सफाई में बरतें सावधानी
    टीवी की स्क्रीन बेहद नाज़ुक होती है, लेकिन अक्सर लोग इसकी सफाई गलत तरीके से करते हैं. रफ कपड़ा, ज्यादा पानी या केमिकल इस्तेमाल करने से स्क्रीन पर स्क्रैच आ जाते हैं. कभी भी पानी को सीधे स्क्रीन पर स्प्रे न करें. हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े और स्क्रीन-सेफ क्लीनिंग सॉल्यूशन से ही धीरे-धीरे पोंछें.
  4. वेंटिलेशन है बेहद ज़रूरी
    स्मार्ट टीवी चलते वक्त गर्मी पैदा करता है. अगर आपने इसे दीवार से बिल्कुल चिपकाकर लगाया है या वेंटिलेशन का रास्ता बंद कर दिया है, तो यह धीरे-धीरे ओवरहीटिंग की समस्या पैदा करता है. टीवी को माउंट करते समय दीवार और डिवाइस के बीच पर्याप्त जगह छोड़ें, ताकि गर्म हवा आसानी से बाहर निकल सके.
  5. अनचाहे ऐप्स और सस्ते एक्सेसरीज़ से बचें
    स्मार्ट टीवी को मोबाइल की तरह ही लोग कई थर्ड-पार्टी ऐप्स से भर देते हैं. लेकिन यही आदत टीवी के लिए सबसे हानिकारक है. अनसपोर्टेड ऐप्स और डिवाइस टीवी को स्लो डाउन कर सकते हैं, यहाँ तक कि सॉफ्टवेयर क्रैश होने का खतरा भी रहता है.

आया Google का नया फीचर, बोलते ही एडिट हो जाएगी तस्वीर

इसी तरह, सस्ते HDMI केबल या USB ड्राइव टीवी के हार्डवेयर पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं. हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर और सर्टिफाइड एक्सेसरीज़ का ही इस्तेमाल करें.

स्मार्ट टीवी हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन याद रखिए कि इसकी लंबी उम्र आपकी देखभाल पर निर्भर करती है. बस कुछ आसान नियम अपनाएँ, और आपका टीवी सालों तक बेहतरीन क्वालिटी के साथ चलता रहेगा.

Scroll to Top