Dhanteras Totke: साल 2023 का धनतेरस कल यानी की 10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती के नाम पर भी पुकारा जाता है. माता लक्ष्मी के महापर्व की शुरुआत धनतेरस से ही होती है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि सोने के कलश में अमृत लेकर इसी दिन प्रकट हुए थे.
हिंदुओं में धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के टोटके किए जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन के किए हुए टोटकों से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक को जिंदगी में कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है.
धनतेरस के दिन जरूर खरीदें
बता दें कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ नमक खरीदने से घर की दरिद्रता दूर होती है. धनतेरस पर नमक के कौन-कौन से टोटके अपनाएं जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं-
दिवाली से कर लें ये टोटका, साल भर छप्परफाड़ होगी धन की बारिश
आर्थिक स्थिति मजबूत होती
धनतेरस के दिन नमक का नया पैकेट जरूर खरीदें और इसका प्रयोग करें. धर्म शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
पैसों की कमी दूर
धनतेरस के दिन जातक को घर की उत्तर और पूर्व दिशा के कोने में एक शीशे की कटोरी में नमक भरकर रख देना चाहिए. इससे पैसों की कमी दूर होती है.
धनतेरस के दिन खरीद लाएं केवल यह 1 चीज, पीछे-पीछे चली आएंगी लक्ष्मी मां
नमक-पानी का पोंछा
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है और धन हानि हो रही है तो धनतेरस के दिन नमक वाले पानी का पोंछा पूरे घर में लगाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है.
जोड़ों की अनबन खत्म होगी
अगर किसी की शादीशुदा जिंदगी में कोई अनबन चल रही है, कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है तो उसे धनतेरस की रात बेडरूम के किसी कोने में थोड़ा सा सेंधा नमक रख देना चाहिए.
तुलसी और शमी का पौधा एकसाथ रख सकते कि नहीं? जानिए सच्चाई
नजर नहीं लगती
हिंदुओं धर्म विशेषज्ञों के अनुसार, धनतेरस के दिन घर के छोटे बच्चों को नमक वाले पानी से स्नान करवाना चाहिए. ऐसा करने से बच्चे पर बुरी नजर नहीं लगती है और उसकी सेहत बनी रहती है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)