maa banne ka safar my pregn

जब पनपती जिंदगी ने पहली किक मारी…

कुछ महीने पहले मेरी जिंदगी कुछ और ही थी. बेफ्रिक चलना, घूमना-फिरना, कुछ भी खाना. फिर यह सिलसिला थम सा गया. अब कुछ खाने पर लगता है कि हेल्दी खाऊं जो हम दोनों के लिए सही हो.

समय पर भी पहरा सा लग गया. अकेले कहीं न जाओ, शाम में घर से न निकलो, ज्यादा सीढ़ियां न चढ़ो. पहली त्रिमाही में यात्रा न करने की सलाह, वगैरह-वगैरह.

प्रेग्नेंसी के शुरुआत में कभी – कभी बहुत डर सा लगता था, सब सही तो होगा. कहीं जल्दबाजी में गलत फैसला तो नहीं ले लिया. क्या करूं, क्या न करूं हमेशा मन में चलता था. मन में तरह-तरह के विचार आते मैं एक मां के रूप में कैसी बनूंगी, मैं अपने बच्चे में अच्छी आदतें कैसे डालूंगी?

बिना टेंशन के ये 9 फल खाएं डायबिटीज के मरीज, नहीं बढ़ेगा शुगर

यह मेरी पहली  प्रेग्नेंसी थी, तो मैंने अपनी जीवनशैली बदली और मेरे अंदर पल रहे बच्चे के लिए स्वस्थ भोजन करना शुरू कर दिया. साथ ही अपने हर काम में सावधानी बरत रही थी.

इन्हीं सब उधेड़बुन में समय हाथ से रेत की तरह निकलता गया और पहले महीने से जो समस्याएं शुरू हुईं, वो धीरे-धीरे बढ़ती चली गईं. लेकिन, हर एक सोनोग्राफ़ी के बाद अपने बच्चे  को अपने शरीर के अंदर बनते देखना, उसकी धड़कन सुनना, वो एहसास बयां कर पाना बहुत मुश्किल है.

रोज सुबह चबाएं नीम की केवल 10 पत्तियां, फायदे गिनते रह जाओगे

पहली बार मां बनना एक ख़ूबसूरत एहसास के साथ चुनौती भरा था लेकिन, मेरे इस कठिन वक्त में मेरे पति ने हमेशा साथ दिया, ख्याल रखा. प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में बहुत सारे बदलाव हुए जैसे, खाने के टेस्ट में, मूड में, बैठने और चलने में.

इसी दौरान जो पांचवें महीने में हुआ, उसने मेरे आंखों में आंसू ला दिया. मैं बैठी हुई थी अचानक से मेरे पेट में एक धक्का सा लगा. मुझे कुछ पल के लिए तो नहीं समझ आया. फिर मुझे पता चला कि ये मेरे बच्चे के पहली किक मारने का एहसास था. समय के साथ ये बढ़ता गया. सांसें तब थम जाती, जब कोई हलचल नहीं होती.

रोज सुबह लहसुन की एक कच्ची कली खाने के दमदार फायदे

देखते-देखते फिर वो दिन आ ही गया, जब मेरी लाइफ का सबसे प्यारा तोहफा कार्तिकेय मेरी जिंदगी में आया. हमारे परिवार में खूब जश्न मनाया गया. लोग तो शादी को जिंदगी बदलने वाला दिन कहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि जब एक लड़की मां बनती है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.

Story By: Kaushiki Srivastava, Bihar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top