King Cobra Viral Video: नाग कितना जहरीला जीव होता है, इसके बारे में तो आप जानते ही हैं. नाग को देखते ही कुछ लोगों की तो सिट्टी-पिट्टी ही गुम हो जाती है. हो भी क्यों ना, यह इतना खतरनाक जीव जो होता है. गलती से भी अगर किसी का सामना नाग से हो जाए तो वह तुरंत ही अपना रास्ता बदल लेता है. सांपों की दुनिया में सबसे ज्यादा जहरीला जीव नाग माना जाता है.
मुर्गे ने कुत्ते को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video देख लोग खूब ले रहे मौज
कहते हैं कभी भी भूल कर भी नाग (कोबरा) से पंगा नहीं लेना चाहिए. अगर एक बार नाग को गुस्सा आ गया तो वह छेड़ने वाले को बिना डसे छोड़ता नहीं है. सोशल मीडिया पर हर रोज ऐसे ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई वीडियोज देखकर इंसान की रूह कांप जाती है. कुछ ऐसा ही आज के वायरल वीडियो में भी हुआ है. आज के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा खेत में काम करते हुए अचानक नाग को देख लेता है. इसके बाद वह डर के मारे भागने लगता है. अब नाग को लगता है कि उस बच्चे ने उसको छोड़ दिया है. बस फिर क्या था काला सा लंबा चौड़ा नाग उस बच्चे के पीछे भागने लगता है.
खर्राटे मार रही महिला की पीठ पर फन फैलाकर बैठ गया किंग कोबरा, Video होश उड़ा देगा
बच्चा नन्हे-नन्हे कदमों से जितनी तेज भागता है. वह नाग दुगुनी तेजी से उसका पीछा करने लगता है. बच्चा डर के मारे मुड़ मुड़कर जितनी बार नाग को देखता है, उतनी बार नाग फन फैलाकर उसे डराने की और भी ज्यादा कोशिश करता है. डर के मारे बच्चा सामने मौजूद पेड़ पर चढ़ जाता है लेकिन खतरनाक नाग पेड़ पर चढ़ने लगता है और वह बच्चे तक पहुंचने के लिए डाली तक पहुंच जाता है.
Video: टॉयलेट सीट पर बैठने वाला था युवक, कमोड में से निकल आया खतरनाक सांप
आपकी हालत तो बहुत ज्यादा टाइट हो जाएगी, जब आप देखेंगे कि वह बच्चा उस खतरनाक नाग से बचने के लिए डाल से लटक जाता है. यह नजारा देखकर आप के पसीने छूट जाएंगे. इसके बाद जब बच्चा पेट पर लटक जाता है तो वहां मौजूद दूसरा लड़का बार-बार उसे नीचे कूदने को कहता है. छोटा लड़का बड़ी मुश्किल में नीचे कूदता होता है और किसी तरह उस नाग से अपनी जान बचाता है. इसके बाद यह लोग किसी को फोन करते हैं और फिर वहां पर एक सपेरे को बुलाकर उस नाग को पकड़ पाया जाता है. वीडियो देखने में तो किसी और देश का लग रहा है लेकिन जिस तरह से नाग ने उस बच्चे का पीछा किया है, उसे देखकर तो यही लगता है कि भूल से भी किसी भी नाग को नहीं छोड़ना चाहिए वरना लेने के देने पड़ सकते हैं.