Trending News: अपनों की खुशियों का ख्याल तो हर कोई रखता है…जिसे देखो, वह खुद को खुश रखने के लिए न केवल दिन-रात मेहनत करता है बल्कि दूसरों की आंखों में आंसू तक ला सकता है.
जरा सोचिए कि जो मां हमारे लिए दिन-रात मेहनत करती हैं, अपना सुख-चैन गंवाकर हरदम हमारी खुशियों का ख्याल रखती हैं, हम उनके लिए क्या कर पाते हैं. कुछ भी नहीं न… यहां तक कि आजकल के बच्चे तो कई बार उल्टा जवाब देकर दुखी कर देते हैं लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें- चाचा-मामा और पापा भी झूम उठेंगे अंकल का यह डांस देखकर, खुद देखें Video
सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों में जगह बना रहा यह वीडियो एक ऐसी बेटी का है, जिसने अकेली जिंदगी गुजार रही अपनी 50 साल की मां की दूसरी शादी करवाकर मिसाल पेश कर दी है. यह बेटी शिलांग की रहने वाली है. इसका नाम देब आरती रिया चक्रवर्ती है. उसने अपनी मां की दूसरी शादी का बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- दूल्हे ने शादी में गिफ्ट किया ‘गधे का बच्चा’, खुशी से रोने लगी दुल्हन, वीडियो देख सब हैरान
वीडियो के कैप्शन में रिया ने लिखा है कि मैंने अपनी लाइफ में इतनी बेहतरीन, साहसी और आत्मविश्वासी महिला नहीं देखी. आप हर दिन मुझे इंस्पायर करती हैं. मैं आज जो कुछ भी हूं, बस आपकी वजह से हूं. मैं आपके प्यार और खुशी के लिए प्रार्थना करती हूं. आप दुनिया में सबसे बेहतर पाने का हक रखती हैं. आप आज तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन हैं.
बता दें कि शेयर किए गए देब आरती ने अपनी मां की शादी की रस्मों को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैद किया है. देब की मां की शादी मार्च 2022 में हुई थी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हो. वीडियो को नेटिजेंस खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि आप जैसी बेटियां नसीब वालों को मिलती हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर आपकी मां खुश हैं तो दूसरों की नाराजगी से कोई फर्क नहीं पड़ता.
वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि तुम बहुत ही प्यारी बेटी हो. काश दुनिया की सारी बेटियां तुम्हारी तरह ही हो जाएं. लोग इस पोस्ट पर जमकर प्यार दे रहे हैं.
Comments are closed.