Trending GK Quiz 3

Trending GK Quiz: पढ़ाकू लोग ही दे सकते हैं इन आसान सवालों के जवाब! और आप?

Trending GK Quiz: आजकल खबरें सिर्फ पढ़ी नहीं जातीं बल्कि सवालों के रूप में खेली भी जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ प्लेटफॉर्म तक, ट्रेंडिंग सवालों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हर कोई चाहता है कि वो ताज़ा खबरों पर अपनी नॉलेज टेस्ट करे और साथ ही मज़े भी ले. राजनीति हो, खेल हो, बॉलीवुड हो या टेक्नोलॉजी-हर टॉपिक पर बने क्विज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं. यही वजह है कि क्विज न्यूज़ अब एंटरटेनमेंट के साथ-साथ नॉलेज बढ़ाने का सबसे आसान और दिलचस्प तरीका बन चुका है.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी GK हमेशा अपडेट रहे, तो यह क्विज़ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें दिए गए सवाल-जवाब न सिर्फ आपकी नॉलेज बढ़ाएंगे बल्कि आपको दोस्तों के बीच Walking Encyclopedia भी बना देंगे. चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या फिर सिर्फ सामान्य ज्ञान के शौकीन- यह क्विज़ हर किसी के लिए काफी फायदेमंद और मज़ेदार साबित होगी.

सवाल 1: भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाब : गोवा

सवाल 2: भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा माना जाता है?
जवाब : हॉकी

सवाल 3: भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?
जवाब : कंचनजंगा, सिक्किम – 8586 मीटर

सवाल 4: भारत का सबसे लंबा नदी कौन सा है?
जवाब : गंगा (कुछ स्रोत नील को मानते हैं, लेकिन भारत में गंगा सबसे लंबी)

सवाल 5: भारत की सबसे बड़ा झील कौन सी है?
जवाब : वेम्बनाड झील, केरल

सवाल 6: भारत का पहला अंतरिक्ष उपग्रह कौन सा था?
जवाब : आर्यभट्ट, 19 अप्रैल 1975

सवाल 7: भारत का ‘सिटी ऑफ लेक’ कौन सा शहर कहलाता है?
जवाब : उदयपुर, राजस्थान

Trending GK Quiz: खुद को दिमागदार समझने वाले ही दे सकते हैं इन सवालों के जवाब

सवाल 8: भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ कौन सा शहर है?
जवाब : बैंगलुरु, कर्नाटक

सवाल 9: भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
जवाब : जामा मस्जिद, दिल्ली

सवाल 10: भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?
जवाब : प्रतिभा पाटिल.

Scroll to Top