Trending GK Quiz: अगर आप चाहते हैं कि आपकी GK हमेशा अपडेट रहे, तो यह क्विज़ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें दिए गए सवाल-जवाब न सिर्फ आपकी नॉलेज बढ़ाएंगे बल्कि आपको दोस्तों के बीच Walking Encyclopedia भी बना देंगे. चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या फिर सिर्फ सामान्य ज्ञान के शौकीन- यह क्विज़ हर किसी के लिए काफी फायदेमंद और मज़ेदार साबित होगी.
दरअसल, आजकल खबरें सिर्फ पढ़ी नहीं जातीं बल्कि सवालों के रूप में खेली भी जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ प्लेटफॉर्म तक, ट्रेंडिंग सवालों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हर कोई चाहता है कि वो ताज़ा खबरों पर अपनी नॉलेज टेस्ट करे और साथ ही मज़े भी ले. राजनीति हो, खेल हो, बॉलीवुड हो या टेक्नोलॉजी-हर टॉपिक पर बने क्विज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं. यही वजह है कि क्विज न्यूज़ अब एंटरटेनमेंट के साथ-साथ नॉलेज बढ़ाने का सबसे आसान और दिलचस्प तरीका बन चुका है.
चलिए आपसे पूछते हैं कुछ आसान से सवाल, जिन्हें आपको बिना गूगल किए जवाब देना है-
सवाल 1: पानी के बिना इंसान कितने दिन तक जीवित रह सकता है?
जवाब: लगभग 3–5 दिन
सवाल 2: इंसान की आंख कितनी तेज़ चलती चीजज को पकड़ सकती है?
जवाब: लगभग 1/200 सेकंड
सवाल 3: शेर और बाघ में सबसे बड़ा कौन होता है?
जवाब: आम तौर पर बाघ
सवाल 4: भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?
जवाब: केलांग जलप्रपात, कर्नाटक – लगभग 455 मीटर
सवाल 5: दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
जवाब: सहारा
सवाल 6: सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक पहुंचने में कितने समय लेती है?
जवाब: लगभग 8 मिनट 20 सेकंड
सवाल 7: दुनिया का सबसे बड़ा जीवित स्तनपायी कौन सा है?
जवाब: ब्लू व्हेल (Blue Whale)
Trending GK Quiz: दिमाग सही जगह चलाओ, इन सवालों के जवाब देकर दिखाओ?
सवाल 8: भारत का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज कौन सा है?
उत्तर: बांका पुल (Bogibeel Bridge, Assam)
सवाल 9: कौन सा ग्रह सबसे गरम है?
जवाब: शुक्र.
सवाल 10: दुनिया का सबसे लंबा मच्छर किस देश में पाया गया था?
जवाब: अफ्रीका (विशेषकर अंगोला). लगभग 12 सेंटीमीटर.