shopping cheapest market

बेहद सस्ते हैं दिल्ली के ये 2 बाजार, दिवाली से पहले दिल खोलकर करें शॉपिंग

Cheapest Market: शॉपिंग का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर चमक आ जाती है. चाहे महिला हो या पुरुष शॉपिंग के नाम से एक अलग ही सुकून मिलता है. ऐसे में अब दिवाली आ रही है तो लड़कियों में तो शॉपिंग को लेकर एक अलग ही क्रेज नजर आ रहा है. हर कोई चाहता है कि मार्केट में जाकर नई चीजों की खरीदारी करें. ऐसे में कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि अपने वॉर्डरोब में फैशन से जुड़ी नई चीजों को जोड़ना चाहते होंगे.

खास बात तो यह है कि हर कोई शॉपिंग तो करना चाहता है लेकिन वह बजट में करना चाहता है. बड़े शहरों खासकर दिल्ली में रहने वाली लड़कियां तो शॉपिंग के लिए दीवानी होती हैं. शॉपिंग का नाम सुनते ही उनके चेहरे पर खुशी अलग ही नजर आती है. दिल्ली एनसीआर में रहने वाली लड़कियां ज्यादातर उन मार्केट्स में जाना पसंद करती हैं, जहां पर कम कीमत में सारा सामान मिल जाए.

ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते फर्नीचर मार्केट, आधे रेट में घर को दें शानदार लुक

वैसे तो राजधानी दिल्ली में कई तरह के मार्केट मौजूद हैं, जहां पर तमाम सामान मिलता है लेकिन कुछ मार्केट महंगी भी होती हैं. अब अगर आपका दिवाली पर बहुत ज्यादा बजट नहीं है और आप फिर भी तमाम चीजों की शॉपिंग करना चाहती हैं तो आज आपको दिल्ली के दो सबसे सस्ते मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप कम पैसों में तगड़ी शॉपिंग करके अपनी वॉर्डरोब को ट्रेंडी फैशन से सजा सकती हैं. खास बात तो यह है कि इन बाजारों में न केवल कपड़े बल्कि खाने पीने का भी अच्छा खासा सामान आपको मिल जाएगा.

सरोजिनी मार्केट
जब भी बात दिल्ली में शॉपिंग की आती है तो सबसे पहले लड़कियों के दिमाग में सरोजिनी मार्केट का नाम आता है. यह ऐसी मार्केट है, जहां पर हर लड़की का जाने का सपना होता है और वहां से शॉपिंग करने का भी सपना होता है. कहा जाता है कि दिल्ली की यह मार्केट लड़कियों की जान होती है. यहां पर ₹50 से लेकर के जितने तक आप खरीदना चाहें, उतने रुपये में एक से बढ़कर एक शानदार कपड़े मिल जाते हैं. बजट फ्रेंडली लड़कियों के लिए तो यह शॉपिंग किसी जन्नत से कम नहीं है. वहीं अगर किसी लड़की को मोलभाव करना आता है तो आप कर 500 की चीज को दो ढाई सौ में आप भी आसानी से कम करवा कर ले सकती हैं. खास बात तो यह है कि दिल्ली की सरोजनी मार्केट में न केवल लड़कियों के बल्कि लड़कों के भी अच्छे खासे कपड़े मिलते हैं. यह मार्केट के पास सोमवार को बंद रहती है. पूरे सप्ताह यहां पर लड़कियों की भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में दिवाली से पहले अगर आप ट्रेंडी सूट या वेस्टर्न स्टाइल के कपड़े खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के सरोजनी मार्केट में विजिट जरूर करना चाहिए.

दिल्ली में इन मार्केट्स से खरीदें सस्ते-अच्छे कपड़े

करोल बाग मार्केट
दिल्ली की सरोजनी मार्केट के बाद अगर यह लड़कियों के लिए कोई सबसे बेहतरीन शॉपिंग प्लेस है तो वह है पश्चिमी दिल्ली का करोल बाग मार्केट. यहां पर एथनिक से लेकर के वेस्टर्न स्टाइल हर तरह के कपड़ों का एक से बढ़कर एक शानदार कलेक्शन मौजूद है. यह दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक माना जाता है. खास बात तो यह है कि यहां पर स्ट्रीट के साथ-साथ परमानेंट दुकानों में भी बजट में सामान मिल जाता है. दिल्ली के सरोजी मार्केट की तरह ही करोल बाग मार्केट में भी लड़कियों के लिए एक से बढ़कर एक ट्रेंडी फैशन वाले कपड़े, ज्वेलरी, शूज के अलावा कोई अन्य सामान मौजूद रहते हैं. यहां से लड़कियां अपने लिए झोला भर भर के शॉपिंग करती हैं और अपनी वॉर्डरोब को ट्रेंडी फैशन से सजाती हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top