dulhan viral video

Viral Video: वरमाला के समय दूल्हे ने दिखाए नखरे, दुल्हन ने छाती पर मार दी लात

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज सैकड़ों-हजारों तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. शादी-ब्याह के सीजन में तो दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज की इंटरनेट पर भरमार रहती है. सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज बड़े ही चाव से देखे जाते हैं. कभी किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन रोमांटिक हो रहे होते हैं तो किसी में दुल्हन की विदाई का इमोशनल नजारा वायरल हो जाता है.

वहीं, आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. हर किसी के परिवार वाले चाहते हैं कि उनके बच्चों की शादी बिना किसी समस्या या लड़ाई-झगड़े के निपट जाए लेकिन आज के वायरल वीडियो में दुल्हन को न जाने किस बात का गुस्सा आ जाता है कि वह दूल्हे की छाती पर ही लात मार देती है. इसके बाद जो बवाल मचता है, वह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

Truck Driver Ka Video: चलते ट्रक पर ड्राइवर ने किया जानलेवा स्टंट, कलेजा भी कांप जाएगा

जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शादी का नजारा दिखाई दे रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक जगह पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद हैं. उनकी वरमाला रस्म होनी है. वहां आसपास कई मेहमान भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि दूल्हे राजा बड़ी आसानी से दुल्हन के गले में वरमाला डाल देते हैं पर जैसे ही बारी दुल्हन की आती है, दूल्हे राजा को मस्ती सूझने लगती है.

दुल्हन बार-बार कोशिश करती है लेकिन इसके बावजूद दूल्हा पीछे हटने लगता है. फिर क्या था दुल्हन को गुस्सा आ जाता है. वह पहले तो हाथों में ली हुई माला को तोड़ती है और दूल्हे के ऊपर फेंक देती है. इसके बावजूद जब उसका मन नहीं भरता तो दूल्हे की छाती पर लात मार देती है और भाग जाती है. यह देखकर वहां मौजूद रिश्तेदार हैरान रह जाते हैं. दुल्हन की मां उसको समझाने के लिए पीछे जाती है लेकिन कोई फायदा नहीं होता है.

लाल बिकिनी पहन पानी में आग लगाती नजर आईं दिशा पाटनी, Photos हुईं वायरल

इस वीडियो को nikkym143 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. ध्यान से देखने पर यह किसी प्रैंक का हिस्सा लगता है. इस वीडियो की Readmeloud पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version