desi jugaad viral video

Video: बीवी के बालों को घुंघराले बनाने के लिए पति ने लगाया देसी जुगाड़, सारे मर्द कर रहे तारीफ

Trending Video: भारतीय लोग कितने बड़े जुगाड़ू होते हैं, इसके बारे में तो आज तक आपने खूब सुना होगा. भारतीय लोग ऐसे तगड़े जुगाड़ करते हैं कि देखने वालों का सिर पूरी तरह से घूम जाता है. जी हां, जुगाड़ करने में भारतीयों का कोई तोड़ नहीं है. इसके साथ ही आप यह भी जानते होंगे कि आजकल जब बीवियां कहीं जाती हैं तो वह पति से तगड़ी रकम वसूलती हैं ताकि वह पार्लर जाकर अपने मेकअप और हेयर स्टाइल को बनवा सकें लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें एक पति ने अपनी पत्नी के बालों को घुंघराले बनाने के लिए ऐसा देसी जुगाड़ निकाल दिया है कि देश भर के मर्द उसकी तारीफ कर रहे हैं.

इस देसी इंसान ने जुगाड़ का ऐसा नमूना पेश किया है कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यहां तक की लोगों ने कभी ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि बालों को घुंघराला करने के लिए यह तरीका भी काम आ सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहा है. वह दोनों शायद कहीं जाने की तैयारी कर रहे होते हैं कि तभी उसकी बीवी उसे अपने बालों को घुंघराला करने की बात कहती है. अब पति को लगता है कि कहीं ऐसे में उसका तगादा खर्च ना हो जाए तो वह तुरंत बीवी को किचन में ले जाता है और फिर वहां अजीबोगरीब कारनामा करके दिखाता है.

किचन में पति का जुगाड़ कारनामा
आप सोच रहे होंगे कि पति ने ऐसा क्या कारनामा किया तो आपको बता दें कि जैसे ही पति अपनी पत्नी को किचन में ले जाता है, वैसे वह लाइटर उठाता है और गैस जला देता है. इसके बाद वह पत्नी के बालों के कुछ हिस्से को पकड़ता है और फिर गैस के लाइटर को गैस पर गर्म करता है. जैसे ही लाइटर गर्म हो जाता है, वह बड़े ही सटीक तरीके से अपने बीवी के बालों को घुमाते हुए लाइटर के चारों ओर लपेट देता है. इसके बाद जब वह लाइटर को हटाता है तो उसकी पत्नी के बाद सच में बड़े स्टाइल में घुंघराले हो जाते हैं.

टूटी दीवार तो निकला ‘किंग कोबरा’, जान बचाकर भागा शख्स, Video वायरल

पत्नी के बालों को इतने सस्ते और आसान तरीके से घुंघराले करने का यह तरीका देश के सारे पतियों को खूब पसंद आ रहा है और वह इस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं क्योंकि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक छोटा सा लाइटर जो की गैस जलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, वह किसी सैलून ट्रीटमेंट को भी टक्कर दे सकता है.

शरीर के इस अंग में नहीं होती एक भी हड्डी, नॉटी लोग देते हैं गलत जवाब

जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि बालों को घुंघराला करने का यह दमदार जुगाड़ लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और इसे 46000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. देसी पति का देसी जुगाड़ लोगों के बीच खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस पर लोग खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top