Video: वायरल हुआ ‘स्टंटबाज तोता’, अक्षय कुमार की भी खड़ी हो जाएगी खटिया

Parrot Stunt Video: सोशल मीडिया की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जहां पर आपको मनोरंजन से जुड़ी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होगी. फिर वह चाहे इंसान से जुड़ी हो या फिर पशु पक्षियों से. आजकल तो इंसानों से ज्यादा जीव-जंतुओं और पशु पक्षियों के वीडियोज लोगों को हंसा-हंसा कर परेशान कर देते हैं. इन बेजुबानों के कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं कि आपकी आंखों में आंसू ला देंगे लेकिन कुछ वीडियो इतने ज्यादा मजेदार होते हैं कि आप पूरे दिन अपनी हंसी रोक भी नहीं पाएंगे.

OMG: मच्छर मारने से टूट गई शख्स के पैर की हड्डी, एक्स-रे का Video वायरल

जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. तोता कितना शैतान पक्षी होता है, इस बारे में तो आपने देखा ही होगा अगर कहीं पर आपको तोता दिख जाए तो आप जो बोलेंगे, कई बार वह वही दोहराना शुरू कर देते हैं लेकिन आज के वायरल वीडियो में इस तोते ने बिना कुछ कहे ऐसा गजब का कारनामा किया है कि देखने वाले हंसते-हंसते परेशान हुए जा रहे हैं.

सोने गए शख्स ने हटाई तकिया तो फन फैलाकर खड़ा हो गया किंग कोबरा, Video वायरल

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो प्यारे से खूबसूरत तोते दिखाई दे रहे हैं. एक तोता तो काफी शांत है. ऐसा लगता है कि उसे चुप रहने के लिए डांट लगाई गई है लेकिन दूसरा तोता एकदम तालिबानों की तरह हरकतें कर रहा है. कभी अपने शरीर को पूरा पलट देता है तो कभी शानदार गुलाटियां मारना शुरू कर देता है.

दूसरे तोते ने भी दिखाई कलाबाजी
मजेदार बात तो यह है कि पहले तोते को देखकर दूसरा तोता भी थोड़ी देर में शैतानी के मूड में आ जाता है और वह भी पहले वाले की तरह ही गुलाटियां मारना शुरू कर देता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को करीब 3 लाख लोग लाइक कर चुके हैं और यह देखा तो 19 मिलियन से ज्यादा बार जा चुका है. इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसकी हंसी नहीं रख रही है. लोगों का कहना है कि यह बेहद शानदार वीडियो है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version