Video: जूते में आराम फरमा रहा था किंग कोबरा, शख्स पैर डालने ही वाला था कि तभी…

Cobra In Shoes Video: किंग कोबरा कितना खतरनाक सांप होता है, कितना जहरीला जीव होता है, इसके बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. कहते हैं कि आम सांप का काटा इंसान तो एक बार को बच भी सकता है लेकिन अगर किसी को किंग कोबरा अपना शिकार बना ले तो उसकी मौत तो निश्चित ही है. एक समय था, जब किंग कोबरा जैसे खतरनाक जीव जंगलों में पाए जाते थे लेकिन आजकल किंग कोबरा कभी लोगों की स्कूटी से निकलते हैं तो कभी घरों की छत पर छिपे होते हैं.

कभी घर के किसी कोने पर ही बिल बनाकर रहने लगते हैं. आए दिन इंटरनेट पर तरह-तरह के खतरनाक वीडियोज देखने को मिलते हैं. कहा जाता है कि चाहे कितनी जल्दबाजी क्यों न हो, कभी भी चाहे कपड़े हो या फिर जूते, इंसान को एक बार चेक करके पहनने चाहिए. यही चीजें हैं, जिनमें कभी छिपकली, कभी सांप, कभी बिच्छू छुप कर बैठ जाते हैं. आज का वायरल वीडियो देखकर आप आगे हमेशा के लिए सतर्क हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें– OMG! दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया सुहागरात का Video, धोखे से दब गया शेयर बटन तो हो गया Viral

आप सोच रहे होंगे हम आपसे यह सब क्यों कहे तो आपको बता दें कि आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स के जूते में खतरनाक किंग कोबरा छुप कर बैठा हुआ था. मानो वह वहां पर आराम फरमा रहा था. वह जूते में पैर डालने वाला होता है कि नागराज अपना फन फैलाते हुए बाहर निकल आते हैं. यह देखते ही शख्स के हक्के-बक्के उड़ जाते हैं. डर के मारे उसके पसीने छूट जाते हैं.

यह भी पढ़ें– Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी ने भरी महफिल में चलाई कमर की चरखी, अदाएं देख हिल गए लोग

वह तुरंत ही स्नेक कैचर को बुलाता है. कोबरा जिस तरीके से उस जूते में छुप कर बैठा हुआ है अगर मान लो कि वह शख्स नहीं देखता तो उसकी तो मौत निश्चित थी. स्नेक कैचर के आने के बाद जब वह धीरे से छड़ी से कोबरा को छेड़ता है तो किंग कोबरा अपना लंबा चौड़ा फन बाहर निकालकर मानो उससे पूछता हो कि मुझे डिस्टर्ब क्यों किया? यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि शायद अगर शख्स ने जरा सी गलती की होती तो वह अपनी जान से हाथ धो बैठता.

जूते में छुपकर कोबरा के बैठे होने का यह वीडियो Bharathirajan नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो से आप समझ सकते हैं कि जब भी आपको जूते पहनने हों तो उससे एक बार पहले चेक जरूर कर लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह आपकी जान पर ही बन सकता है. यह वीडियो आपके लिए एक बड़ी सीख की तरह है.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version