Viral Video: सांपों को धरती पर मौजूद सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है. सांप का नाम सुनते ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं तो कई लोगों की सिट्टी-पिट्टी ही गुम हो जाती है. कई सांप तो इतने जहरीले होते हैं कि इनकी फुंफकार से ही किसी आम इंसान की मौत हो सकती है. अगर वह काट ले तो इंसान का बचना मुश्किल हो जाता है.
वैसे तो आप सोशल मीडिया पर हर दिन सांपों से जुड़े कई तरह के वीडियोज देखते रहते होंगे लेकिन आज का वीडियो देखकर आप लोगों के होश उड़ जाएंगे. आपने बचपन से ही दादी नानी से सुना होगा कि उड़ने वाले भी सांप होते हैं लेकिन जरा सोचिए कि अगर आप अपनी आंखों से उड़ते हुए सांप को देख लें तो क्या होगा?
यह भी पढे़ं- नोएडा मेट्रो में सफर कर रही थी भूलभुलैया की चुड़ैल ‘मंजोलिका’, देखने वालों की बजी बैंड
जी हां, अब तक आपने सांपों को या फिर किसी खतरनाक नाग को बीन की धुन पर नाचते हुए देखा होगा लेकिन आज के वीडियो में एक सांप का कारनामा देख कर आप अपने दांतो तले उंगली दबा लेंगे. बंदर के उछलने के बारे में तो खूब देखा होगा बंदर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर लंबी लंबी छलांग भी लगाते हैं. कई अन्य जीव भी जैसे कि चीता-कुत्ता यह सब भी बड़ी-बड़ी छलांगें लगाते हैं पर आज के वीडियो में एक सांप ने इतनी खतरनाक छलांग लगाई है कि उसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहे इस सांप का वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप किसी की छत की मुंगेर पर बाहर की ओर देख रहा है. अब उसे आगे की तरफ कोई रास्ता नजर नहीं आता है. वह छत की एकदम मुंगेर पर बैठा हुआ है. बाहर सड़क पर किसी भी तरह की हलचल ना देखते हुए सांप वहां पर छलांग लगाने का प्लान बनाता है. अगले ही पल छत से लंबी सी छलांग लगा देता है. सांप की छलांग को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आपको यकीन नहीं होगा कि एक सांप इतनी ऊंचाई से छलांग लगा सकता है.
यह भी पढ़ें- शराब पीकर टल्ली हो गया कुत्ता, मालिकों को उठाकर लाना पड़ा, देखें मजेदार वीडियो
नीचे आते ही वह वहां पास मौजूद झाड़ियों में तुरंत ही चला जाता है यह वीडियो बेहद ही रोमांचक है. सांप की छलांग के इस अनोखे वीडियो को एक आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया है ‘अविश्वसनीय’. आपको बता दें कि यह वीडियो में 6 सेकंड का है लेकिन इसे 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सांप को इतनी लंबी छलांग लगाते हुए देखकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. किसी ने सांप को इच्छाधारी नागिन कह दिया तो कोई उड़नपरी बता रहा है. यह वीडियो आपको पूरी तरह से हैरान कर के रख देगा.

