Pradhan Mantri Ujjwala Yoja

दिवाली से पहले UP सरकार का शानदार तोहफा, फ्री में दिए जाएंगे LPG सिलेंडर!

Free Lpg Cylinder to Bpl Beneficiaries: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए इस बात की घोषणा की कि दिवाली 2024 पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे. इसके लिए अधिकारियों को आदेश भी दिए जा चुके हैं ताकि दिवाली से पहले ही सभी तरह की व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए और सभी लाभार्थी इसका लाभ उठा सकें.

मुफ्त सिलेंडर की योजना से जुड़ी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक पर पोस्ट शेयर करके दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरण किया जाना है. इस संबंध में समय से पहले सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए.

Trending Quiz : किस देश में 10 पेड़ लगाने पर नागरिक को सरकारी नौकरी दी जाती है?

यह है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
इस योजना की शुरुआत सरकार की तरफ से गांव के सभी घरों में महिलाओं तक गैस पहुंचाने के लिए की गई थी, जिससे कि गांव की महिलाएं चूल्हे की बजाय गैस पर खाना बना सकें. दरअसल आज भी कई गांव के घरों की महिलाएं इस तरह की सुविधाओं से वंचित हैं और वह चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर होती हैं. इसकी वजह से उन्हें फेफड़ों और सांस से जुड़ी बीमारियां हो जाती हैं. इतना ही नहीं, कई बार चूल्हे के धुएं से महिलाओं की आंखों में भी दिक्कतें हो रही हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी.

बता दें देश में कुछ सालों पहले तक चूल्हे पर ही खाना बनाया जाता था, जिसके कारण महिलाएं अक्सर बीमार पड़ जाती थी. कोयले और चूल्हे से निकलने वाली सिगड़ियां महिलाओं को अलग-अलग तरह की बीमारी देती थी. इनसे मुक्ति पाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी.

कैसे उठा सकते हैं प्रधानमंत्री योजना का लाभ
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना है. उसके बाद होम पेज खोलकर डाउनलोड ऑप्शन चुनना होगा. यहां पर आपको फॉर्म कई भाषा में दिखेंगे और आप अपनी सुविधा के अनुसार उसे चुन लें. इसके अलावा आप एलपीजी सेंटर से भी इस फॉर्म को ले सकते हैं. फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर वहां पर सारी जानकारी भरें. इसके बाद आपको जो भी डॉक्यूमेंट जरूरी लगें, वह सब सबमिट कर दें. फिर आपको यह फॉर्म वापस एलपीजी सेंटर में सबमिट करना होगा. जैसे आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाता है. आपको फ्री में गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ
जो भी महिला लाभार्थी है, उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. उसके पास पहले से कोई भी एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए. लाभार्थी बीपीएल परिवार से होना चाहिए. जो भी महिला है, वह गरीबी रेखा से नीचे की होनी चाहिए.

Business Idea: सड़क किनारे भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, रातों-रात होगी बंपर कमाई

अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या हैं?
आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो.

बता दें कि इस योजना की शुरुआत साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके जरिए गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ फ्री में सिलेंडर दिया जाता है. साथ ही गैस चूल्हा भी मुफ्त में मिलता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top