up cold wave news

UP Weather Update: ठंडी हवाओं से कांप उठी यूपीवासियों की हड्डियां, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

Up Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी छाने लगा है. शुष्क और सर्द पछुआ हवाओं के चलते तापमान लगातार नीचे आ रहा है, जिससे सुबह और रात के समय ठिठुरन काफी बढ़ गई है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर नगर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक से दो दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है तथा न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है.

यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कई जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरे की परत देखी जा सकती है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है.

नवंबर के आखिरी तीन दिनों में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क बने रहने का अनुमान है. विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके बाद एक बार फिर पारा नीचे लुढ़कने के आसार हैं. वहीं अधिकतम तापमान में अगले एक सप्ताह तक कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

Cyber Safety Guide: OTP, QR Code और Link Trap! साइबर ठगों से बचने के 10 पक्के तरीके

यूपी के सबसे ठंडे शहर
आईएमडी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से चल रही पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने रात के तापमान को काफी नीचे ला दिया है. पिछले 24 घंटों में कानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मेरठ और मुजफ्फरनगर प्रदेश के सबसे ठंडे शहर रहे.

बाराबंकी: 7.5°C

अलीगढ़: 7.6°C

मुजफ्फरनगर: 7.9°C

मेरठ: 8.1°C

इसके अलावा दिन के तापमान की बात करें तो कानपुर IAF में अधिकतम तापमान 28°C दर्ज किया गया. प्रयागराज और हमीरपुर में 27.6°C, गोरखपुर में 27.2°C, जबकि वाराणसी में 27.1°C अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ.

उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड और कोहरे का दौर जारी रहेगा. सुबह की ठिठुरन धीरे-धीरे बढ़ती हुई आने वाले दिनों में और असर दिखा सकती है.

Scroll to Top