UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदलता नज़र आ रहा है. बीते दिनों हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है. दिन के समय हल्की गर्माहट वाली धूप निकल रही है, जबकि रात में ठंडक का एहसास बढ़ने लगा है. यही वजह है कि लोगों ने अब रात के समय एसी और कूलर बंद कर दिए हैं. दरअसल, मानसून अब पूरी तरह से विदा हो चुका है और सर्दियां दस्तक देने को तैयार हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले एक हफ्ते के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला पूरी तरह थम गया है. आज 11 अक्टूबर को भी पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज धूप के कारण थोड़ी गर्मी महसूस हो सकती है.
मौसम विभाग ने 11 से 16 अक्टूबर तक के लिए भी यही अनुमान जताया है कि इस अवधि में प्रदेशभर का मौसम सामान्य और शुष्क रहेगा. दिन के समय धूप और रात में हल्की ठंड का मिश्रण देखने को मिलेगा. फिलहाल कहीं भी बारिश या किसी प्रकार की चेतावनी की संभावना नहीं जताई गई है. अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ और हवा सामान्य गति से चलने की उम्मीद है.
नोएडा और लखनऊ में मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ में आज आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. दिन के समय अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिन में धूप तेज रहेगी, लेकिन शाम ढलते ही मौसम सुहाना और ठंडक भरा हो जाएगा.
इसी तरह नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी आज मौसम साफ और शुष्क रहने का पूर्वानुमान है.
पिछले 24 घंटों का तापमान रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों में उरई प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा फतेहगढ़, बहराइच और वाराणसी में भी अपेक्षाकृत अधिक गर्मी दर्ज की गई है.
वहीं, इटावा, बाराबंकी, बुलंदशहर, कानपुर और मेरठ में सबसे कम तापमान 17.0 से 18.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिससे रात का मौसम हल्का ठंडा महसूस हुआ.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ता जा रहा है, जो सर्दियों के आगमन का स्पष्ट संकेत है.