UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में हर रोज उठा-पटक का दौर देखा जा रहा है. बीते दिनों भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई. इसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश में मानसून रिटर्न की वजह से एक बार फिर से बारिश की तेज गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं.
भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार 48 घंटे 5 दिनों तक झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ के अलावा करीब 35 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इन जिलों में आगामी 15 अगस्त को तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश हो सकती है.
आज 12 अगस्त मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर तेज गरज-चमक के साथ अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर ताबड़तोड़ बारिश एक बार फिर से हाहाकार मचा सकती है. इन दोनों ही हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ज्यादातर जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार को मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती आदि जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, बिजनौर, सहारनपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा आदि जिलों के आसपास के हिस्सों में भारी से अधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में भी चेतावनी जारी
अन्य जिलों की बात करें तो वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, देवरिया, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, सोनभद्र, आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर में भी तेज मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के आसार हैं. सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोंडा, बलरामपुर में भी आकाशीय बिजली और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है.
घर की नाली बंद होने से लगता है भयंकर वास्तु दोष, बर्बाद हो जाता है परिवार!
आगामी दिनोंं में मौसम का हाल
आज बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बिजनौर, रामपुर, सहारनपुर, अंबेडकर नगर में भी बारिश के साथ-साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के असर है. अगर अभी 13 और 14 अगस्त को कई जगहों पर भारी से अधिकारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 15 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. 16-17 अगस्त को प्रदेश में कहीं पर भी भीषण बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
लखनऊ में बारिश के बाद हालात
एक तरफ जहां दमदार बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से आराम मिल रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ जल भराव की वजह से राजगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर सोमवार को भीषण बारिश की वजह से कई जगहों पर जल भराव की स्थिति हो गई. हजरतगंज में भी जल भराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गोरखपुर में भी भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई.