UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम अब पूरी तरह बदलने के मूड में है. पिछले कुछ दिनों से दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और रात की ठंडी हवाएं अब हल्की सिहरन का एहसास कराने लगी हैं, जिससे यह साफ है कि अब सर्दी धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है. गर्मी और उमस के बीच चल रहे एसी-कूलर वाले दिन अब बीत चुके हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली तक तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी और तब तक रजाई और कंबल की जरूरत भी पड़ सकती है.
कहीं भी बारिश के आसार नहीं
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहने की संभावना है और कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 13 और 14 अक्टूबर को भी प्रदेशभर में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है. यानी, अगले तीन दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में दिन के समय धूप और रात में हल्की ठंड का मिश्रण महसूस होगा.
ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इटावा में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा मेरठ, कानपुर, झांसी, बरेली, आगरा और सुल्तानपुर जैसे जिलों में भी रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. यह तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम है, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.
हल्के बादल दिखाई दे सकते
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून अब गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से विदा हो चुका है. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों के भीतर हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
Bed Sheet Cleaning: बेडशीट कब बदलनी चाहिए? जानें सही समय और सेहत पर असर
जानिए अलग-अलग जिलों का हाल
लखनऊ से लेकर नोएडा तक मौसम का हाल समान रहेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 अक्टूबर (रविवार) को लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, सीतापुर, मिर्जापुर, झांसी, ललितपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बरेली, सहारनपुर, मैनपुरी, इटावा और मुजफ्फरनगर सहित सभी जिलों में आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी.
हालांकि, सुबह और रात के समय हल्की सिहरन लोगों को ठंड की शुरुआती झलक दिखाएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे और गिरावट संभव है, जिससे दिवाली तक प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दियों की औपचारिक शुरुआत हो सकती है. फिलहाल, यूपी में मौसम सुहाना है और लोगों ने गर्म कपड़ों की तैयारी शुरू कर दी है.