UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने अचानक पलटी मार ली है. मानसून की रफ्तार की कम होने की वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी और उमस शुरू हो चुकी है. दिन के समय जहां तेज धूप की वजह से तापमान बढ़ रहा है तो वहीं, रात में भी चिपचिपी गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी 48 घंटे उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी भीषण बारिश की संभावना नहीं है.
आज 18 अगस्त सोमवार को उत्तर प्रदेश में मौसम की बात करें तो पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. इस दौरान गरज-चमक के साथ अच्छी खासी बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, भीषण बारिश को लेकर कहीं पर भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
मौसम विभाग ने 18 अगस्त के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की है. पूर्वी यूपी के जिलों वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, बलिया, मिर्जापुर में भी हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें संभावित हैं. आकाशीय बिजली की भी चेतावनी जारी की गई है.
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र दक्षिण की ओर खिसकने और कोई सक्रिय मौसम तंत्र न होने के कारण बारिश की गतिविधियां कमजोर रहेंगी.
मेंटल हेल्थ बर्बाद करने वालों से कैसे निपटें?
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आने वाले 19-20 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम स्थानों पर अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है. 21 अगस्त को राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 22-23 अगस्त से यूपीवासियों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इन दो दिनों में प्रदेश का हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश हो सकती है.
वाराणसी में 18 अगस्त को मौसम कैसा रहेगा
18 अगस्त सोमवार को वाराणसी में मौसम सामान्य रूप से मानसून के प्रभाव में रहेगा, लेकिन बारिश की तीव्रता कम होगी. वाराणसी में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. भारी बारिश की संभावना कम है. उमस का लेवल अधिक रहेगा, जिससे दिन में चिपचिपाहट महसूस हो सकती है. आज यहां हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना के लिए येलो अलर्ट जारी है. अधिकतम तापमान 30-32°C और न्यूनतम तापमान 25-27°C रहने का अनुमान है.
मेरठ में 18 अगस्त को मौसम कैसा रहेगा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज मेरठ में मेरठ में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है. भारी बारिश की संभावना नहीं है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन धूप भी निकल सकती है. शहर के निचले इलाकों में हल्का जलभराव संभव है.
लखनऊ में 18 अगस्त को मौसम कैसा रहेगा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज लखनऊ में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है, कुछ समय गरज-चमक के साथ छिटपुट बौछारें हो सकती हैं. भारी बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 32-34°C और न्यूनतम तापमान 26-27°C रहने का अनुमान है. लखनऊ में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना के लिए येलो अलर्ट जारी है.