UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. हालांकि, बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई और लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम जाएगा. अगले 5 दिनों तक प्रदेशवासियों को उमस और भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है.
18 सितंबर का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि 18 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं. पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही, दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
किन जिलों में अलर्ट?
गुरुवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.
इसके अलावा श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जिन जिलों में जताई गई है, उनमें बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, इटावा और सुल्तानपुर,
अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर भी शामिल हैं.
Shardiya Navratri 2025: इस नवरात्रि घर की रौनक बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये 21+ आसान डेकोरेशन आइडियाज
19 सितंबर से राहत
मौसम विभाग ने कहा है कि 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, इस दौरान कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. 19 से 23 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.