Weather Update today

UP Weather Update: यूपी में होने वाली है ताबड़तोड़ बारिश! आज इन जिलों में छाए काले बादल

UP Weather Update: उमस और गर्मी से परेशान रहे यूपीवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के तमाम जिलों में एक बार फिर से घने काले बादलों का डेरा जम चुका है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त बुधवार को यूपी के दोनों ही संभागों में मानसूनी गतिविधियां बढ़ सकती हैं. ऐसे में कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. इतना ही नहीं, अधिकतम तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट आ सकती है.

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी तीन दिनों में अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश की आशंका जताई जा रही है.

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ अमौसी केंद्र की जानकारी के अनुसार, आज बुधवार 20 अगस्त को यूपी के 75 जिलों में आसमान में काले बादल मंडराएंगे. पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना ज्यादा है. वाराणसी में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा होने की संभावना है. इसके अलावा सोनभद्र, चंदौली, भदोही, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर में अच्छी खासी बारिश के आसार हैं.

अन्य जिलों रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, आगरा, ललितपुर, झांसी, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर और मथुरा में भी अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर भी दिन भर बादलों की आवाज ही बनी रहेगी. बारिश की फुहारों से लखनऊ की सड़कें तरबतर हो सकती हैं. कानपुर में भी कई जगह पर बादल छाए रहेंगे. शाम के समय हल्की बारिश देखी जा सकती है. इस दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

नोएडा गाजियाबाद में मौसम की बात करें तो यहां पर भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. आने वाले 21 अगस्त से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश फिर से शुरू होगी. एक बार फिर से मानसून का दौर लौटेगा और प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी.

खाली पेट खाएं अनार, सेहत को मिलेंगे 8 दमदार फायदे

आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर 22-25 अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और अन्य स्रोतों के अनुसार, 22-24 अगस्त से पूर्वी उत्तर प्रदेश और 23-25 अगस्त से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां तेज होंगी, जिसके कारण कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा सकती है. 22-24 अगस्त से गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, और पीलीभीत जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है. लखनऊ में भी इस दौरान बारिश का असर देखने को मिल सकता है, जिसमें गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी शामिल है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23-25 अगस्त से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौरभारी बारिश की संभावना है.

Scroll to Top