UP Weather Update: आज इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल! 56 जिलों में कड़केगी बिजली!
rain alert up

UP Weather Update: आज इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल! 56 जिलों में कड़केगी बिजली!

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने लगभग सभी जिलों को कवर कर लिया है. कई जिलों में जोरदार बारिश भी देखी जा रही है. कई हिस्सों में तो भीणष बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात भी हो गए. इस दौरान मौसम विभाग में एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में यूपी में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसके चलते कुछ जगहों पर आफत वाली बारिश बरस सकती है.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 26 जुलाई को पूरी उत्तर प्रदेश में घनघोर बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई को यूपी के कुछ जिलों में तगड़ी बारिश हो सकती है. इस दौरान जल भराव जैसी स्थिति भी हो सकती है.

आज सोमवार 21 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद और सहारनपुर समेत आसपास के इलाकों में घनघोर बारिश की संभावना है. तेज बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, रामपुर, बरेली, अमरोहा, मेरठ और बागपत समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी के लगभग 56 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है.

गधे की ये 5 आदतें बना देंगी आपको सफल, लोग पूछेंगे राज

इन जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं
मौसम विज्ञान के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अवध के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश की संभावना है. राजधानी लखनऊ समेत उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली और अयोध्या के आसपास के 18 जिलों में 24 घंटे के लिए कोई विशेष जारी नहीं किया गया है.

इन जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली का अलर्ट
इसके अलावा प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कौशांबी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, बस्ती, चित्रकूट, लखीमपुर खीरी, बहराइच, कानपुर देहात, सीतापुर, सहारनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, आगरा, एटा, हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, बिजनौर, औरैया, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, जालौन, बदायूं, संभल और महोबा समेत आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है.

Sawan 2025: आसमान में दिखा ‘शिवलिंग’ का दृश्य, लोग बोले- सावन में महादेव ने दर्शन दिए

बीते रविवार की बात करें तो यूपी के कई जिलों में अच्छी खासी धूप निकली. इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान लगभग 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया.

Scroll to Top