UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून का मिजाज अचानक पूरी तरह से बदल चुका है. बारिश के थम जाने की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी और उमस बढ़ गई है, जिसके चलते आमजन परेशान हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 26 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां दोबारा शुरू हो सकती हैं.
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार कम होने से मौसम गर्म मिजाज हो गया है. दिन के समय कड़ी धूप हो रही है. शाम के समय उमस महसूस की जा रही है. राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों प्रयागराज, सीतापुर, अयोध्या, लखीमपुर खीरी और बलिया में गर्मी से लोग परेशान हैं.
घर के बाहर शुभ-लाभ लिखने के क्या फायदे होते हैं?
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज 23 जुलाई बुधवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि कहीं पर भी भीषण बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आगामी 3 दिन मौसम साफ रहेगा. कहीं पर तेज बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
इस दौरान हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 24 जुलाई गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक जगहों पर बारिश के आसार हैं. 25 जुलाई शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भीषण बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
बिना छाता लिए न निकलें इन जिलों के लोग
उत्तर प्रदेश में आज, 23 जुलाई को खासकर पश्चिमी और बुंदेलखंड क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और बरेली जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बुंदेलखंड क्षेत्र में झांसी, ललितपुर, जालौन और हमीरपुर जैसे जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है.
लखनऊ में मौसम की स्थिति
लखनऊ में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 28.3°C के आसपास रह सकता है. दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी.
Sawan 2025: आसमान में दिखा ‘शिवलिंग’ का दृश्य, लोग बोले- सावन में महादेव ने दर्शन दिए
फिर शुरू होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में 25 जुलाई से मौसम में फिर से बदलाव आएगा और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. 26 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
जिलावार मौसम पूर्वानुमान
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और बरेली में हल्की बारिश.
- बुंदेलखंड: झांसी, ललितपुर, जालौन और हमीरपुर में हल्की बारिश.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश: कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.