UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. शनिवार शाम राजधानी लखनऊ में मौसम ने करवट ली और हल्की बूंदाबांदी से लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग का कहना है कि 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच लखनऊ सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों से हो रही छिटपुट बरसात का सिलसिला रविवार तक थम सकता है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन मंगलवार से राजधानी लखनऊ समेत लगभग 35 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में भी असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रविवार को पश्चिमी इलाकों और बुंदेलखंड में भी छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव (अवदाब) क्षेत्र की तीव्रता रविवार तक और बढ़ सकती है, जिसका असर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में दिखाई देगा. खासतौर पर बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र (लखनऊ समेत) में छिटपुट बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं.
तापमान का हाल
शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को भी लगभग यही स्थिति बनी रहने की संभावना है.
मानसून की विदाई
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों से भी मानसून की वापसी हो जाएगी.
आने वाले दिनों में यूपी में मौसम का मिजाज बार-बार बदलने वाला है. जहां 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है, वहीं 4 अक्टूबर से तेज धूप और उमस एक बार फिर लौट सकती है. फिलहाल हो रही छिटपुट बारिश धान की खेती के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.
लखनऊ में आज मौसम कैसा रहेगा
लखनऊ में आज मौसम आंशिक बादल और उमस भरा रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान लगभग 34°C तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 26-27°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह हल्की बूंदाबांदी या मध्यम बारिश की संभावना है.
कानपुर में आज मौसम कैसा रहेगा
कानपुर में दिन भर आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक या बूंदाबांदी की संभावना भी बनी हुई है. अधिकतम तापमान लगभग 35°C, न्यूनतम लगभग 25°C रहने की उम्मीद है.
मेरठ में आज मौसम कैसा रहेगा
मेरठ में मौसम अधिक नमी और बादलों से भरा रहने की संभावना है. आज गरज-चमक और बिखरी बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 34–35°C और न्यूनतम लगभग 24-25°C अनुमानित है.
नोएडा में आज मौसम कैसा रहेगा
नोएडा का मौसम कानपुर-मेरठ की तरह ही रहने का अनुमान है. बादल आकाश में छाए रहेंगे, कभी-कभी बारिश या गरज-चमक की हल्की संभावना हो सकती है. तापमान आमतौर पर 34-35°C के आस-पास रहेगा. (नोएडा के लिए विशिष्ट डेटा नहीं मिला है, सामान्य पूर्वानुमान अनुमान किया गया है.)
प्रयागराज
प्रयागराज में आज का मौसम आंशिक बादल वाला और अपेक्षाकृत शांत रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 32°C, न्यूनतम तापमान लगभग 27°C दर्ज किया जा सकता है. बारिश की संभावना न्यूनतम मानी जा रही है.