UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का दोहरा असर देखने को मिल रहा है. एक ओर कई जिलों में बारिश हो रही है, तो दूसरी ओर अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. शुक्रवार को मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जबकि लखनऊ और सीतापुर जैसे जिलों में तेज गर्मी और उमस ने परेशान किया. मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 अगस्त से प्रदेश का मौसम बदल सकता है और सितंबर की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ होगी.
30 अगस्त को मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर तगड़ा अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही करीब 40 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. यह स्थिति मॉनसून की एक्टिव वापसी का संकेत है, जिससे लंबे समय से झेल रही गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
1 सितंबर को पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी बारिश की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं 2 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कई जिलों में और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. 3 और 4 सितंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बौछारें दर्ज की जा सकती हैं.
वास्तु शास्त्र: नहाने के बाद निषेध हैं ये 7 काम, बुरा हो सकता है अंजाम!
मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार से सोमवार तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे पेड़ गिरने और आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ जैसे बड़े जिलों में इसका असर खास तौर पर देखने को मिलेगा.