UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले ही उसका मिजाज पूरी तरह बदल गया है. जाते-जाते यह आफत की बारिश बनकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में पूरे दिन बदरा जमकर बरसे. इस दौरान बिजली की गरज और आसमान में चमकती कौंध ने भी लोगों को दहशत में डाले रखा. वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और भदोही समेत कई जिलों में लगातार हुई बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं और कई जगह दुकानों तक में पानी घुस गया.
4 अक्टूबर को भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि शनिवार यानी 4 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के 32 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विभाग ने गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर समेत आसपास के जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भी बरसेंगे बादल
इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, बहराइच, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी और अमेठी जैसे जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई गई है. लगातार हुई बारिश के चलते कई जगहों पर अधिकतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में अचानक आई इस गिरावट के बाद रात के समय लोगों को सिहरन महसूस हो रही है.
5 और 6 अक्टूबर को भी बरसेंगे बादल
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि 5 और 6 अक्टूबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार मॉनसून की विदाई उत्तर प्रदेश से लगभग 4 से 5 दिन बाद होगी.
पुरानी बाल्टियां और मग 10 मिनट में बनेंगे नए जैसे! अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
लखनऊ में मौसम रहेगा सुहावना
राजधानी लखनऊ में भी शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के बाद यहां का मौसम सुहावना हो जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हालांकि दो दिन बाद इसमें हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
रेड और ऑरेंज अलर्ट ने संकेत
मानसून विदाई की तैयारी में जरूर है लेकिन जाने से पहले उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ बड़ी चुनौती छोड़ रहा है. मौसम विभाग के रेड और ऑरेंज अलर्ट ने संकेत दिए हैं कि लोगों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहना होगा. किसानों को फसलों की सुरक्षा और आम जनता को जलभराव से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.