Weather Forecast up 7 1

UP Weather Update: UP के 23 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने का खतरा! IMD ने जारी की चेतावनी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस समय मॉनसून का असर अभी भी पूरी ताकत से जारी है. पूरब से लेकर पश्चिम तक कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जनता को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 और 6 अक्टूबर को भी राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश की तुलना में पश्चिमी हिस्सों में अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 5 अक्टूबर के लिए पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना जताई है. विभाग ने 23 जिलों के लिए बारिश और वज्रपात (बिजली गिरने) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही, 17 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है. किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने तथा खुले मैदान या पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. वहीं, 6 अक्टूबर को राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

किन जिलों में होगा सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं में मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है.

इन जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

बारिश का असर तापमान पर भी दिखा
लगातार हो रही बारिश का असर राज्य के तापमान पर भी साफ दिखाई दे रहा है. कई जिलों में तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. गोरखपुर में भारी बारिश के बाद अधिकतम तापमान 25.7℃ दर्ज किया गया जबकि बलिया में यह 26℃ और बांदा में 29.4℃ रहा. प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान 30℃ से नीचे पहुंच गया है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है.

Karwa Chauth 2025: व्रत में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना बिगड़ सकता है पूरा फल!

आने वाले दिनों में क्या रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 7 अक्टूबर तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इसके बाद वर्षा की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी. 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क होने की संभावना है. हालांकि, विभाग ने यह भी कहा है कि बारिश रुकने के बाद सुबह और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी.

उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर राहत जरूर दे रहा है लेकिन तेज हवाओं और वज्रपात के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

Scroll to Top