UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पिछले कुछ दिनों से सूबे में बादल छाए हुए हैं और सोमवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों- नोएडा, आगरा, मेरठ, बिजनौर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई. इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बादलों की गर्जना भी सुनाई दी. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना बन गया.
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार 7 अक्टूबर को भी यूपी के कई जिलों में काले बादलों का डेरा रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश के साथ बिजली की चमक और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
3 डिग्री तक गिरेगा तापमान, 3 दिन बाद फिर बढ़ेगा पारा
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. हालांकि, तीन दिन बाद एक बार फिर तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरैया, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, मुरादाबाद और बिजनौर जिलों में बादलों की गर्जना के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार हैं. इन इलाकों में कभी धूप, कभी बारिश का दौर बना रहेगा.
लखनऊ-कानपुर में सुहाना रहेगा मौसम
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम बेहद सुहावना रहेगा. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. वहीं, औद्योगिक शहर कानपुर में भी बादलों का डेरा रहेगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा. यहां भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 8 अक्टूबर से आसमान साफ होने लगेगा. हालांकि, सुबह और रात के समय ठंडक महसूस की जाएगी, जबकि दोपहर के समय हल्की धूप गर्मी का अहसास कराएगी.
परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बनाएं? रॉबर्ट कियोसाकी की 3 अमूल्य सलाह
नोएडा-गाजियाबाद में भी बादलों की आवाजाही
दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा और गाजियाबाद में मंगलवार को धूप-छांव के बीच हल्की बारिश के आसार हैं. इन दोनों शहरों में अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम के इस बदलाव से क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर भी कुछ कम हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में इस समय अक्टूबर की शुरुआत मानसूनी अंदाज़ में हो रही है. बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम ठंडा, नम और सुहावना बना रहेगा.