UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी अब पूरी तरह दस्तक दे चुकी है. कई जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जबकि धूप भी अब तेज नहीं रही बल्कि गुनगुनी होती जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी जारी की है. विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों के भीतर यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 3°C तक गिर सकता है, जिससे पूरे प्रदेश में शीतलहर जैसे हालात बनने की संभावना है.
पश्चिमी से पूर्वी यूपी तक कोहरा ही कोहरा
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 25 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. कोहरे का असर कई जिलों में सुबह के समय साफ तौर पर देखा जा रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार की सुबह इन जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. बरेली, आगरा, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कानपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कन्नौज, मैनपुरी, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, झांसी, ललितपुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, इटावा.
इन जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा बना रह सकता है, लेकिन विभाग ने फिलहाल घने कोहरे की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
लखनऊ में लगातार गिर रहा तापमान
राजधानी लखनऊ में ठंड लगातार बढ़ रही है. सुबह के समय कोहरा दिखने लगा है और पारा हर दिन थोड़ा-थोड़ा नीचे खिसक रहा है. आज लखनऊ का अधिकतम तापमान: 26°C और न्यूनतम तापमान: 12°C के आसपास रहने वाला है. विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
नोएडा में भी कोहरे के साथ ठंड बढ़ेगी
नोएडा में भी सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ होगी. जैसे-जैसे शाम बढ़ेगी, हवा में ठंडक और बढ़ेगी. नोएडा का संभावित न्यूनतम तापमान: 11°C रहेगा.
लोगों को सलाह है कि सुबह-शाम की ठंड को देखते हुए बाहर निकलने से पहले पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें.
Career Vastu Tips: ऐसे रखें ऑफिस की डेस्क, प्रमोशन और इंक्रीमेंट अपने आप मिल जाएगा!
3 दिनों में मौसम बदल जाएगा- IMD की चेतावनी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल यूपी में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है, लेकिन उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं लगातार प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं. इसी कारण अगले 72 घंटों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हो सकती है. अधिकतम तापमान 3°C तक गिर सकता है. न्यूनतम तापमान में भी 3°C की कमी संभव है.
इन हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में ठंड का असर और तेज होगा और कई शहरों में सुबह-शाम शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं. सुबह और रात की ठंड बढ़ने से स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं- जैसे सर्दी-जुकाम व सांस की दिक्कतें. स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी की ज़रूरत रहेगी.
कोहरे से सड़क यातायात पर असर पड़ेगा.









