Weather Forecast up 3

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में फिर बदला मौसम, 15-18 सितंबर तक होगी जोरदार बरसात!

UP Weather Update: लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है. रात के समय ठंडी हवाएं चलने से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन दिन में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों, खासकर पूर्वी यूपी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार, 15 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. खासकर पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर.

इन जिलों में भी खतरा:
गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और अम्बेडकरनगर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर और संतरविदास नगर में गरज-चमक और बिजली गिरने के आसार हैं.

राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और आसपास के जिलों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.

16 सितंबर और आगे का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां और तेज होंगी. इस दौरान कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

Malasana Benefits: रोज सुबह सिर्फ 5 मिनट करें मलासन, जानें फायदे

क्यों तेज हो रही है बारिश?
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस बार अपनी सामान्य तिथि 17 सितंबर से तीन दिन पहले ही पश्चिमी राजस्थान से विदा होना शुरू हो गया है. इसके बावजूद बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और वहां से आ रही नमी की वजह से यूपी के पूर्वी और मध्य हिस्सों में बारिश की रफ्तार फिर से बढ़ गई है.

उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में तराई, पूर्वांचल और मध्यांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, राजधानी लखनऊ में 17 और 18 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान है.

Scroll to Top