UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 12 सितंबर को पश्चिमी यूपी के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा रहेगा. पूर्वी यूपी के जिलों में भी इस दिन गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर बादलों की लगातार आवाजाही और गरजने की संभावना जताई गई है.
आज का मौसम कैसा रहेगा
आज प्रदेश के 60 फीसदी जिलों में धूप खिली रहेगी, जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. वहीं, 21 जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.
किन जिलों में बारिश होगी
पश्चिमी यूपी के जिले: सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी.
पूर्वी यूपी के जिले: बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया और आसपास के जिले.
इन जिलों में गर्मी छुड़ाएगी पसीना
लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, अयोध्या, वाराणसी, आज़मगढ़, प्रयागराज और प्रतापगढ़ सहित आसपास के जिलों में आज धूप और उमस से लोग बेहाल रहेंगे.
राजधानी लखनऊ का हाल
लखनऊ में धूप-छांव जैसी स्थिति रहेगी. हल्की बारिश की संभावना भी है. अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
प्रोटीन हैल्दी है या हानिकारक? नई स्टडी ने खोल दिया बड़ा राज़!
13 और 14 सितंबर: बारिश की बौछारें
IMD के मुताबिक, 13 और 14 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ने का अनुमान है.
15 सितंबर: फिर से भारी बारिश का दौर
15 सितंबर को प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.