Utility News: अगर आप भारत में रहते हैं और नौकरी करते हैं तो आपका PF खाता जरूर होगा. यह एक ऐसा अकाउंट होता है, जो की बचत खाते की तरह काम करता है. पीएफ खाते में एंप्लॉई की सैलरी का 12% हिस्सा जमा किया जाता है और उतने ही रुपयों का योगदान एंपलॉयर की तरफ से भी दिया जाता है. इस तरह से इस खाते में जो भी अमाउंट जमा किया जाता है, उस पर ब्याज भी बनता है.
PF खाता इमरजेंसी के समय काफी सहायक माना जाता है. इसके लिए आपको अपने खाते में मौजूद रकम निकालनी पड़ती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो की अपना PF चेक नहीं कर पाते हैं. नौकरी करते-करते उन्हें यह पता ही नहीं होता क्योंकि खाते में अब तक कितना पैसा जमा हो चुका है. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपका पीएफ खाते में कितना पैसा जमा है तो इसके लिए आपको बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है. आप घर बैठे भी इसे चेक कर सकते हैं हालांकि आप इसे चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका ढूंढते हैं, इसके बारे में आज आपको बताएंगे.
मैसेज भेज कर चेक करें पीएफ
अगर आप अपना पीएफ अमाउंट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा. इसके बाद आप अपने पीएफ खाते में जमा राशि के बारे में पता कर सकेंगे. ध्यान रखें इसके लिए ईपीएफओ में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बेहद जरूरी है. अगर आपके ईपीएफओ में आपका फोन नंबर रजिस्टर्ड है तो उस नंबर से EPFOHO UAN HIN टाइप करके आपको 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. यहां पर HIN कोड हिंदी भाषा के लिए यूज किया गया है. इसी तरह से अलग-अलग भाषाओं के अलग-अलग कोड होते हैं.
Utility News: फाइनल बिल में यहां पर गड़बड़ कर देते हैं हॉस्पिटल वाले, पेमेंट से पहले जरूर कर लें चेक
मिस्ड कॉल देकर भी करें पता
मैसेज करने के साथ-साथ आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने पीएफ के खाते का पैसा पता कर सकते हैं. इसके लिए भी आपके मोबाइल नंबर का पीएफ खाते से रजिस्टर होना आवश्यक है. अगर आप अपना पीएफ खाते का पैसा जाना चाहते हैं तो आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. कुछ देर में आपके मोबाइल नंबर पर पीएफ बैलेंस की जानकारी वाला मैसेज आ जाएगा.
ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम से
यह सबसे आम तरीका माना जाता है. तमाम लोग ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर अपना पीएफ अकाउंट चेक करते हैं. इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाएं. यहां पर आपको अपना UAN पासवर्ड डालना होगा, जहां पर आपसे कैप्चा कोड भी मांगेगा.
इसके बाद आपको सर्विसेज के ऑप्शन पर जाने के बाद फॉर एम्पलाइज पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको मेंबर पासबुक खोलनी होगी, जिसमें आप अपना पीएफ स्टेटमेंट देख सकेंगे.
उमंग एप भी है सहायक
इन तरीकों के अलावा उमंग एप के माध्यम से भी खाते का पैसा चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपके लॉगिन करना होगा. फिर ईपीएफओ सेक्शन में जाने के बाद भी पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर जैसी आप अपना UAN नंबर डालेंगे. आपको एक ओटीपी मिलेगा. ओटीपी डालने के बाद आपको आपका बैलेंस दिख जाएगा.
वैसे तो पीएफ बैलेंस उमंग एप, ईपीएफओ के ऑफिशियल वेबसाइट या फिर मैसेज के माध्यम से चेक किया जा सकता है लेकिन सबमें सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस चेक करना माना जाता है.