Uttar Pradesh News: शादी करना हर इंसान का सपना होता है. लड़का हो या लड़की, हर कोई चाहता है कि उसकी शादी हो लेकिन शादी के लिए कोई अपने मां-बाप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दे, ऐसा चौंकाने वाला केस शायद ही आपने कभी सुना हो. मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का बताया जा रहा है, जहां पर एक बेटे ने अपने सोते हुए मां-बाप पर कुल्हाड़ी सिर्फ इसलिए चला दी क्योंकि वह उसकी शादी नहीं करवा रहे थे. हमले में उसके पेरेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.
मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का बताया जा रहा है, जहां पर दिल दहलाने वाली घटना पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, झांसी के थाना रक्सा क्षेत्र के निवासी युवक ने अपने मां-बाप पर रात में सोते समय कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इसमें वह बुरी तरीके से घायल हो गए. रक्सा क्षेत्र के राजापुर गांव में एक युवक अपनी शादी न होने से नाराज था और उसने सोते समय ही मां-बाप पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
Crime News: मजदूर ने अपने बकाया 800 रुपये मांगे तो मैनेजर ने तीसरी मंजिल से दिया धक्का, मौत
बहन ने बताई आपबीती
मामला राजापुर गांव के रहने वाले दिनेश समेले के परिवार का बताया जा रहा है. दिनेश समेले के परिवार में उनकी पत्नी और दो पुत्र राहुल और सुमित हैं. बेटी का नाम सोनिया बताया जा रहा है. परिवार के लोग खेती करके पेट भरते हैं. बेटी सोनिया के मुताबिक, उसके मां-बाप और सुमित एक कमरे में सो रहे थे. सुबह के करीब 6:00 बजे राहुल उसके साथ हैंडपंप पर पानी भी भरने गया था.
पिता के बाद मां और भाई को किया घायल
रात में सोने से पहले उसके पिता ने राहुल को किसी बात को लेकर डांट लगाई थी. इसके बाद सुबह जब राहुल पानी भरकर लौटा तो उसने कमरे में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपने सोते पिता पर कई वार कर डाले. इससे दिनेश बुरी तरह से खून से लतपथ होकर चारपाई से गिर पड़े. पिता की चीख सुनकर उसकी मां की नींद खुल गई और उन्होंने पति को बचाने की कोशिश की लेकिन सनकी बेटे राहुल ने उन पर भी वार कर दिए.
बहन ने खुद को किया कमरे में बंद
वहीं जब भाई सुमित बचाने आया तो सुमित पर भी हमला बोल दिया. भाई राहुल के सिर पर खून सवार देख बहन सोनिया डर गई और उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद बौखलाया हुआ राहुल खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर घर से बाहर निकला. जब आसपास के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली.
मां की खातिर यमराज की सवारी से भिड़ गया बेटा, बेरहम भैंसे ने सींगों से पटक-पटक कर ले ली जान
क्या है पुलिस का कहना
मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि थाना रक्सा क्षेत्र के राजापुर गांव का निवासी राहुल समेले मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसकी उम्र 24 साल थी. जानकारी के मुताबिक व अपने माता-पिता पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन विक्षिप्त होने की वजह से उसकी शादी फिक्स नहीं हो पा रही थी. माता-पिता भी उसकी शादी नहीं करना चाहते थे. इसी बात से नाराज होकर उसने अपने मां-बाप पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया और फिर कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल दोनों लोग की हालत पहले से बेहतर है. आगे की छानबीन चल रही है.