UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है और अब राज्य में कंपकंपी वाली ठंड का अहसास होने लगा है. सूरज ढलते ही ठंड का असर स्पष्ट रूप से महसूस किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि लखनऊ में दिन के समय मौसम अभी अपेक्षाकृत सामान्य बना हुआ है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है, जबकि अयोध्या में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहां रात के समय अच्छी-खासी ठंड महसूस की जा रही है. फिलहाल अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है.
दिन में धूप के आसार
9 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन के दौरान तेज धूप निकलने की संभावना है. हालांकि सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है. राजधानी लखनऊ में भी सुबह से कोहरे का असर दिखाई देने लगा है, जबकि दिन में धूप निकलने के संकेत हैं. हल्की हवाओं ने ठंड का अहसास और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
इस दौरान कड़ाके की ठंड, बारिश या किसी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है. 12, 13 और 14 दिसंबर को भी प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि कोहरा इन दिनों भी बना रह सकता है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
राज्य में तापमान लगातार बदलता हुआ रिकॉर्ड किया जा रहा है. अयोध्या में न्यूनतम तापमान 6.5°C दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे कम था. इसके अलावा बरेली में 7.4°C, इटावा में 8.2°C, प्रयागराज में 8.7°C, लखीमपुर खीरी में 9°C और कानपुर शहर में 9.2°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10°C और अधिकतम तापमान 24.9°C दर्ज किया गया है.
मंगलवार से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. इस अवधि में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जिनके कारण कई जिलों में हल्के-फुल्के बादल छाए रहने और दिन भर धूप-छांव की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
सर्दियों में ये 7 फल बनेंगे आपकी सेहत की ढाल, नंबर 3 सबसे ज्यादा फायदेमंद!
बादलों के आने के आसार
इन पश्चिमी विक्षोभों के असर से प्रदेश के कई भागों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. विक्षोभों के आगे बढ़ने के बाद आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगेगा और धूप-छांव वाली स्थिति से राहत मिलने लगेगी. तराई क्षेत्रों सहित कई इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा और धुंध छाई रह सकती है. इससे सुबह के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर और बढ़ेगा.
लखनऊ में भी इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. शहर में कभी-कभार बादल छाने और फिर धूप निकलने का सिलसिला जारी है. इसी कारण आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है.









