kitchen clab par roti

बर्बाद हो जाते हैं किचन स्लैब पर रोटी बेलने वाली महिलाओं के घर, जानें अशुभ परिणाम

Never Make Roti on Kitchen Slab: कई बार आपने कई घरों में देखा होगा कि लोग चकला-बेलन पर रोटियां बेलने के बजाय किचन स्लैब पर रोटी बेलते हैं. पुराने जमाने में तो किचन स्लैब नहीं होता था, जिसके चलते लोग चकला-बेलन का इस्तेमाल करते थे. यह चकला-बेलन पत्थर या लकड़ी आदि का बना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है.

लोग आलस के चलते और चकला-बेलन धुलना ना पड़े, ऐसी आदतों के चलते लोग किचन स्लैब पर ही रोटी बेलना शुरू कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, इसका बहुत ही अशुभ और नकारात्मक प्रभाव इंसान की जिंदगी पर पड़ता है.

बर्थ डेट से जानिए किस उम्र में होंगे अमीर, चमकेगी किस्मत

वास्तु शास्त्र किचन से जुड़े कई तरह के नियम बताए गए हैं. अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. ये नियम रोटी बनाते समय भी लागू होते हैं लेकिन आज आपको बताएंगे कि किचन के स्लैब पर रोटी बेलने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है-

वास्तु शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, हर काम को करने के लिए वास्तु के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आदमी का जीवन कई तरह की दिक्कतों से भर जाता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी किचन स्लैब पर रोटी नहीं बेलनी चाहिए. ऐसा करने से घर-परिवार के सदस्यों के करियर और परिवार दोनों पर ही अशुभ और नकारात्मक असर पड़ता है.

घर की सुख समृद्धि चली जाती
क्या आप जानते हैं कि चलाल बेलन दोनों को ही सुख समृद्धि का कारक कहा जाता है. इनका संबंध राहु केतु से होता है. ऐसे में जब रोटी बनती है तो इनका उपयोग बाद ही अहम माना जाता है. जो लोग किचन स्लैब पर रोटी बेलते हैं, उनके घर की सुख समृद्धि चली जाती है. संकटों का मेला आ जाता है. गृह क्लेश होने लगता है. घर पर गरीबी छा जाती है.

राहु केतु बुरा असर डालते
जो लोग घर के किचन पर स्लैब पर रोटी बेलते हैं, उससे उनके ऊपर राहु केतु अपना बुरा असर डालते हैं. उन्हें जिंदगी में सफलता नहीं मिलती है और आए दिन वह किसी न किसी बात से दुखी रहते हैं. जो लोग किचन स्लैब पर रोटी मिलते हैं, उनकी जिंदगी में पैसों की कमी हो जाती है. हर काम में रुकावट आने लगती है और उनके हर काम बनने के बजाय बिगड़ने लगते हैं.

स्वप्न शास्त्र: सपने में चाचा को देखना होता है अशुभ! जानें बाकी रिश्तेदारों को देखने का मतलब?

माता अन्नपूर्णा नाराज
वास्तु शास्त्र बताया गया है कि किचन स्लैब पर रोटी बेलने से माता अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. ऐसे में लोगों को अपनी जिंदगी में अन्न की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top