moolank se ameer kab bane

बर्थ डेट से जानिए किस उम्र में होंगे अमीर, चमकेगी किस्मत

Numerology Interesting Facts: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग दिन-रात मेहनत करने के बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं तो कई लोग यह सोचते हैं कि वह मेहनत तो लगातार कर रहे हैं लेकिन आखिर कब और किस उम्र में बहुत धनवान होंगे? ऐसे में यह जानने के लिए अंक ज्योतिष एक बेहतरीन माध्यम बताया गया है. अंक ज्योतिष को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी भी कहा जाता है. भविष्य जानने के लिए यह ज्योतिष पूरी तरह से जन्म तारीख पर आधारित होता है. ऐसे में अंक ज्योतिष के जरिए यह जाना जा सकता है कि किस उम्र में इंसान की जेब में पैसा आना शुरू हो जाएगा, किस उम्र में वह धनवान होगा और सफलता उसके कदम चूमेगी?

यह जानने के लिए सबसे पहले इंसान को अपनी जन्म तारीख के अंकों को जोड़कर मूलांक निकालना होगा. ऐसे में इंसान का मूलांक बताता है कि वह किस उम्र में धनवान बन सकता है. अब आपके मन में यह सवाल उठा होगा कि आखिर कैसे अपना मूलांक निकालें तो अंक ज्योतिष के मुताबिक, अगर किसी का जन्म किसी भी महीने की एक से 9 तारीख के बीच होता है तो वही मूलांक कहलाता है यानी कि अगर किसी की जन्म की तारीख 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों को जोड़कर जो संख्या आती है, उसे मूलांक कहा जाता है.

Vastu Tips: क्यों नहीं लगाना चाहिए पुराने कपड़ों से बना पोंछा, जानें वजह

मान लीजिए किसी का जन्म 15 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1 + 5 = 6 होगा. बता दें कि अंक ज्योतिष में तारीखों के आधार पर विशेष विस्तार पूर्वक शोध भी किया गया है और यह निष्कर्ष निकाला गया है कि आखिर अलग-अलग तरीकों पर जन्मे लोगों का भाग्य कब उनका साथ देना शुरू करता है और उन्हें यह रहस्य जरूर जानना चाहिए.

मूलांक 1
मान लीजिए अगर किसी का जन्म किसी महीने की 1 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक एक माना जाता है और ऐसे लोगों के लिए उनकी उम्र का 22वां साल बेहद भाग्यशाली होता है. उम्र के 22 में साल में 1 मूलांक वाले लोग सफलता हासिल करते हैं और अमीर होते हैं.

मूलांक 2
अगर किसी इंसान का मूलांक 2 है तो समझ जाइए कि वह अपनी जिंदगी के 24 साल में ताबड़तोड़ सफलता और तरक्की करने वालेा है. 24 साल में इनकी जेब में पैसा ही पैसा आना शुरू हो जाएगा और कई अन्य शुभ फल भी मिलने शुरू हो जाते हैं.

मूलांक 3
अगर किसी जातक का मूलांक 3 है तो उनकी किस्मत के सितारे उम्र के 32वें साल में चमकते हैं यानी कि जैसे ही वह अपनी उम्र का 32वां साल पार करते हैं, सफलता, पैसा और खुशियां उनकी जिंदगी में आना शुरू हो जाती हैं. इतना ही नहीं, वह तगड़ा धन भी कमाते हैं.

मूलांक 4
अगर किसी जातक का मूलांक 4 है तो उसके लिए उसकी उम्र का 36वां और 42वां साल बहुत ज्यादा अहम माना गया है. इस उम्र म ने करियर में सेट हो जाते हैं. उनका बैंक बैलेंस बढ़ जाता है. मकान से लेकर के बाकी सभी सुख सुविधाएं उनके कदमों में होती हैं.

किस्मत पलट देंगे गुड़ के ये 4 उपाय, मिलेगी तरक्की, पैसा ही पैसा घर आए

मूलांक 5
अगर किसी इंसान का मूलांक 5 है तो उनकी जिंदगी का 32वां साल काफी अच्छा माना गया है. कहा जाता है कि इस उम्र में उनकी किस्मत के सितारे बुलंद हो जाते हैं और इस उम्र में किसी भी तरह की सुख सुविधाओं की कमी नहीं होती है.

मूलांक 6
अगर किसी जातक का मूलांक 6 है तो उसकी उम्र का 25 साल बेहद खास माना गया है. इस उम्र पर आकर वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं. उन्हें लगातार सफलता मिलती है और वह जमकर पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करते हैं.

मूलांक 7
जिन राशि के जातकों का मूलांक 7 होता है, उन्हें सफलता तरक्की के लिए काफी लंबा संघर्ष करना पड़ता है. उन्हें सफलता और पैसा हासिल करने के लिए उम्र का 38वां और 44वां साल का इंतजार करना पड़ता है हालांकि इसके बाद उनके जिंदगी में कभी पैसों की कमी नहीं होती है.

मूलांक 8
अगर किसी इंसान का मूलांक 8 है तो उसे सफलता के साथ-साथ पैसा पाने के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ता है. अंक ज्योतिष में बताया गया है कि जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, उनकी किस्मत के सितारे उम्र के 36वें-42वें साल में बुलंद होते हैं. उसके बाद का जीवन उनका सुखमय ही गुजरता है.

Vastu Tips: घर से बाहर जाते समय पहले निकालें यह पैर, मिलेगी हर काम में सफलता

मूलांक 9
मान लीजिए अगर किसी इंसान का मूलांक 9 है तो उनके लिए उनकी उम्र का 28वां साल बेहद लकी माना जाता है. इस उम्र में उन्हें पैसा, इज्जत, शोहरत सब कुछ मिलना शुरू हो जाती है. इस राशि के जातकों को बहुत अधिक संघर्ष भी नहीं करना पड़ता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top