Vastu Tips: किचन घर का अहम हिस्सा माना जाता है. ऐसे में जब भी कोई इस बनवाता है तो वास्तु शास्त्र का पूरा ध्यान रखता है. वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़े हुए कई नियमों की जानकारी दी गई है. वहीं, आजकल सभी लोग अपने किचन स्लैब में पत्थर जरूर लगवाते हैं. अक्सर आपने लोगों के किचन में काला पत्थर लगा हुआ देखा होगा लेकिन किचन में काला पत्थर लगाने का क्या परिणाम होता है, इसके बारे में आपको बताते हैं.
मानसिक अशांति
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कभी भी किचन में काला पत्थर नहीं लगवाना चाहिए वरना मानसिक अशांति छा जाती है और इसके चलते घर के सदस्यों में कई तरह की बीमारियां बढ़ने लगती हैं.
रातों-रात किस्मत पलट देते हैं एंजल नंबर्स, क्या आपने कभी दिया ध्यान
नकारात्मक ऊर्जा
जिन लोगों के घर के किचन में काले रंग का पत्थर लगा होता है, इससे उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और सकारात्मक ऊर्जा घटने लगती है.
तनाव की समस्या
अगर अपने घर के किचन में काले रंग का पत्थर इस्तेमाल करते हैं तो इससे घर के मुखिया में तनाव बढ़ जाता है और उसके मन में कोई भी गलत विचार आने लगते हैं.
धन हानि
घर के किचन में काले रंग का पत्थर लगने से धन हानि देखी जाती है और इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी काफी हद तक कमजोर हो जाती है.
मुसीबतों का अंबार
वास्तु शास्त्र में काले रंग को अशुभ बताया गया है और इस रंग का पत्थर किचन में लगाने से मनाही है. ऐसा करने से वास्तु दोष बढ़ जाता है और व्यक्ति पर मुसीबत का अंबार टूट जाता है.
बच्चों को जरूर सिखाएं रामायण की ये 5 बातें, जिंदगी में होंगे सफल
क्या करें उपाय
ध्यान रखें अपने घर के किचन में हमेशा हल्के रंग के पत्थर का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा करने से तमाम तरीके की समस्याएं दूर रहती हैं और घर में सुख शांति का माहौल बना रहता है. अट्रैक्टिव लुक के चलते लोग अपने किचन में आजकल काले पत्थर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह ठीक नहीं है. हालांकि वास्तु शास्त्र के नियमों में यह भी नहीं बताया गया है कि अगर किचन में काला पत्थर लगाया गया है तो उसे तोड़ दिया जाए. वास्तु शास्त्र में इसकी नकारात्मकता को कम करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें जल्दी करके आप अपने किचन का वातावरण सकारात्मक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने किचन में छोटे पौधे रखना चाहिए. साथ ही आप आर्टिफिशियल पौधों के गमले भी रख सकते हैं. किचन में बनने वाले खाने का घर के सभी सदस्यों पर डायरेक्ट असर पड़ता है, ऐसे में वहां का माहौल सकारात्मक रखना बहुत ज्यादा जरूरी माना गया है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी गूगल और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. readmeloud.com इनकी पुष्टि नहीं करता है.