How Tight Underwear Affects Health: जब भी कोई अपनी अंडरवियर खरीदने जाता है तो वह उसकी फैब्रिक का खास ध्यान रखता है लेकिन कई बार उसकी फिटिंग का ध्यान नहीं रखता है. आजकल कई लोग टाइट अंडरवियर पहनते हैं लेकिन बहुत अधिक टाइट अंडरवियर पहनने से सेहत पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है. अक्सर लोगों को लगता है कि यह तो शरीर का अंदरूनी कपड़ा है, ऐसे में इसकी फिटिंग कम-ज्यादा हो गई तो भी चल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है.
बहुत अधिक टाइट अंडरवियर पहनने से शरीर पर इसका नकारात्मक असर देखने को मिलता है. अगर कोई बहुत अधिक टाइट अंडरवियर पहनता है तो उसकी अंदरूनी स्किन रगड़ सकती है. इससे उसमें जलन हो सकती है और कई बार छिलने की दिक्कत भी हो सकती है. अगर समय पर इलाज न कराया जाए तो उसे अंदरूनी अंगों पर घाव भी हो सकते हैं.
खट्टी डकार से मिनटों में आराम दिलाएगी पुदीने की चाय, जानें और उपाय
ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता
अगर कोई बहुत अधिक टाइट अंडरवियर पहनता है तो उसके शरीर के अंदर उन्हें हिस्सों में ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है. इससे पैरों में झुनझुनी, सनसनाहट और झनझनाहट जैसी दिक्कतें देखी जाती हैं.
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी टाइट अंडरवियर के नुकसान देखे जाते हैं. टाइट अंडरवियर पहनने से पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है और इससे उन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के साथ-साथ स्पर्म क्वालिटी से जुड़ी दिक्कतें भी झेलनी पड़ सकती हैं.
एसिड रिफ्लक्स
जो लोग बहुत अधिक टाइट अंडरवियर पहनते हैं, उससे उनके पेट पर दबाव पड़ता है और इससे एसिड रिफ्लक्स की दिक्कत हो सकती है. सीने में जलन हो सकती है. एसिड रिफ्लक्स की समस्या उन महिलाओं में ज्यादातर देखी जाती है, जो की हाई रेस पैंटी पहनती हैं.
बैक्टीरिया पनपने लगते
जो महिलाएं बहुत अधिक टाइट अंडरवियर पहनती हैं, इससे उनके रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स तक हवा नहीं पहुंच पाती है और इससे उन्हें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. यह समस्या महिलाओं में ज्यादातर देखी जाती है.
हाइजीन का ध्यान
महिला हो या पुरुष दोनों को ही अंडरवियर पहनते समय हाइजीन का ध्यान जरूर रखना चाहिए. टाइट अंडरवियर को पहनने से बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं और इससे इंफेक्शन की शिकायत हो सकती है.
चेहरे की तरह साफ होगी काली गर्दन, आजमाकर देखें ये आसान तरीके
फैब्रिक का भी ध्यान
जब भी कभी अंडरवियर खरीदने जाएं तो उसकी फिटिंग के साथ फैब्रिक का भी ध्यान रखें. हमेशा ऐसा फैब्रिक चुनना चाहिए, जो कि स्किन के लिए आरामदायक हो और उसे पहनने में कोई भी दिक्कत ना हो. कभी भी बहुत अधिक ढीली या फिर बहुत अधिक टाइट अंडरवियर नहीं पहननी चाहिए.