Weather Forecast Rajasthan: भले ही सावन का महीना गुजर चुका है लेकिन राजस्थान में भादो के महीने में हो रही ताबड़तोड़ बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव और बाढ़ की स्थितियां देखी जा रही हैं, जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार 1 सितंबर को प्रदेश के 27 से ज्यादा जिलों में भारी से अधिकारी बारिश की आशंका है. इसके चलते झुंझुनू, अलवर जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
भादो के महीने में भी सावन की मेहरबानी जमकर लगातार जारी है. इसके चलते राजस्थान के कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज सोमवार 1 सितंबर को प्रदेश के तमाम जिलों में ताबड़तोड़ बारिश होने वाली है. इसके चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ऑरेंज अलर्ट घोषित
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार को भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी, नागौर, टोंक, सीकर, पाली जिले समेत आसपास के जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली भी लोगों को डरा सकती है. तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में घनघोर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यलो अलर्ट वाले जिले
अन्य जिलों की बात करें तो जयपुर शहर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, झुंझुनू, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर समेत आसपास के क्षेत्र में तेज मेघगर्जन के साथ अच्छी खासी बारिश दर्ज होने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है और लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों को जलमग्न कर दिया है. फिलहाल बारिश थमने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय परिसंचरण तंत्र, पंजाब-पाकिस्तान सीमा पर प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ और सामान्य स्थिति से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन के कारण अगले कुछ दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में छुट्टी घोषित
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता के तहत बड़े फैसले लिए हैं. झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत आदेश जारी करते हुए 1 सितंबर (सोमवार) को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों (प्री-प्राइमरी से 12वीं तक) में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। हालांकि, शिक्षकों और स्टाफ को स्कूल में उपस्थित रहना होगा.
नेपाली लड़की की खूबसूरती मोह लेनी आपका मन, हर फोटो है दिलकश
वहीं, अलवर जिले में भी भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12वीं तक) में सोमवार को अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा, 2 सितंबर को रामदेवरा मेले के अवसर पर पहले से ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
लगातार हो रही तेज बारिश और आगामी दिनों के लिए जारी चेतावनी ने राज्य में प्रशासन और आम जनता, दोनों को सतर्क कर दिया है.