Uttar Pradesh Weather Update: मार्च के महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद देश के कई राज्यों में अभी भी ठंड का एहसास किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी मार्च की शुरुआत से ही मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी दिल्ली में सुबह-शाम गुलाबी ठंडक बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च यानी कि शनिवार को तेज हवा चलने की संभावना है. इसके चलते मौसम खुशनुमा हो जाएगा. राजधानी दिल्ली में बादलों की आवाज ही लगातार बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार वैसे तो शनिवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन 9-10 मार्च से इसमें बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दो दिनों तक आंशिक बादल छाए रहेंगे हालांकि इस दौरान बारिश होने के आसार नहीं है लेकिन तेज हवाओं की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
Business Idea: कुछ ही दिन में बन जाएंगे लखपति, इस तरह से शुरू करें इलायची की खेती
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार को 25 से किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे धूल उड़ने की संभावना रहेगी. उत्तर प्रदेश में 10-11-12 मार्च को मौसम की स्थिति साफ की तस्वीर रहने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में 8 से 10 मार्च के बीच में किसी विषय में मौसम को लेकर के कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दिन में पछुआ हवाओं के कारण लोगों को बहुत ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है हालांकि 12 13 मार्च को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा.
सड़क पर रुपये-पैसे मिलने का क्या संकेत होता है, जानें फलदाई होगा या अशुभ?
दो पश्चिमी विक्षोभ कर सकते परेशान
मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकते हैं, जिसमें पहला 10 मार्च से और दूसरा 12 मार्च की रात से आएगा. इसके चलते लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में 10 से 14 मार्च के बीच बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड में 11 से 14 मार्च के बीच बारिश के आसार हैं. मैदानी इलाकों की तरफ आएं तो पंजाब में 12 से 14 मार्च हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13-14 मार्च को बारिश के आसार हैं.