Diwali 2023: दिवाली हिंदुओं का एक ऐसा त्योहार है, जो की न केवल खुशियां लेकर आता है बल्कि धन से जुड़ी तमाम दिक्कतों को भी दूर करता है. कहते हैं दिवाली पर अगर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा की जाए तो पूरे साल भर घर में धन की कमी नहीं होती है और माता लक्ष्मी का आगमन बना रहता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करें और उनका आशीर्वाद पाएं.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दिवाली 2023 में आप माता लक्ष्मी को किन तरीकों से प्रसन्न कर सकते हैं, जिससे कि आपके घर में छप्पर फाड़ कर धन की बारिश पूरे साल भर होती रहे. वैसे तो माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन आज हम आपको जो उपाय बताएंगे, उनसे आपके घर में खुद माता लक्ष्मी खिंची चली आएंगी. कहते हैं दिवाली को दीपों का त्योहार कहा जाता है. इस दिन सबके मन से बुराई को मिटा कर अच्छाई के दीप जलाए जाते हैं. लोग माता लक्ष्मी का पूजन तो इस दिन करते ही हैं, इसके साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के उपाय भी करते हैं.
चलिए आज हम आपको ऐसे 10 छोटे उपाय बताते हैं, जिनको करके आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और उनकी कृपा पा सकते हैं-
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा बेहद मान्य होती है, इसलिए इस दिन सुबह ही उठें और नहा धोकर माता लक्ष्मी के मंदिर में जाएं और उन्हें पोशाक चढ़ाएं. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खुशबूदार गुलाब की धूपबत्ती जलाएं. इससे धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं.
अगर आते हैं ऐसे सपने तो समझिए मां लक्ष्मी आप पर बड़ी प्रसन्न हैं!
दिवाली के दिन रात में गणेश-लक्ष्मी पूजन के समय गन्ने का भी पूजन करें. ऐसा करने से आपके घर में अपार धन संपत्ति की वृद्धि होती है.
दिवाली की रात जब आप गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर लें तो उसके बाद पूजा में इस्तेमाल किए गए नौ गोमती चक्र निकालें और उन्हें अपनी तिजोरी में स्थापित कर दें. इससे पूरे साल भर आपके घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी.
जिन लोगों के घर में धन नहीं रुकता है, उन्हें नरक चतुर्दशी के दिन पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ लाल चंदन, गुलाब के फूल और रोली को लाल कपड़े में बांधकर पूजा करनी है और इसके बाद उसे अपने तिजोरी या पैसे वाली जगह पर रख देना है. इससे आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी और बरकत भी बढ़ती रहेगी.
सुबह उठते ही हर रोज मुख्य द्वार पर करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!
जिस दिन से दिवाली शुरू हो, उसी दिन से प्रत्येक अमावस्या की शाम को किसी दिव्यांग भिखारी या दिव्यांग व्यक्ति को भोजन करवाएं. इससे घर में माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
अगर आप काफी समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं और आपकी नौकरी नहीं लग रही है तो दिवाली की शाम को माता लक्ष्मी की पूजा करें और फिर उसके बाद थोड़ी सी चने की दाल माता लक्ष्मी पर छिड़क दें. ध्यान रहे कि यह दाल कच्ची होनी चाहिए. इसके बाद इसे इकट्ठा करके पीपल के पेड़ पर समर्पित कर दें. ऐसा करने से नौकरी लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
अगर आप अपनी व्यवसाय दुकान या फिर अन्य कारोबार में तरक्की चाहते हैं तो आपको दिवाली की रात साबुत फिटकरी लेनी है और उसे दुकान में चारों तरफ 5 या 7 बार घुमाना है. इसके बाद उसे फिटकरी को किसी चौराहे पर ले जाकर उत्तर दिशा की ओर फेंक देना है. ऐसा करने से आपके ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी और माता लक्ष्मी छप्पर फाड़ कर अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगी.
दिवाली की रात ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन, जल्द उतर जाएगा सारा लोन और कर्ज!
माता लक्ष्मी को कमलगट्टे बेहद पसंद होते हैं. इस दिन पूजा के समय माता लक्ष्मी को इसकी माला अवश्य पहनाएं. अगले दिन सवेरे लाल कपड़े में इस माला को बांधकर पैसों वाली जगह पर रख दें. यह रखते समय आपको ॐ महालक्ष्मी नमः का मंत्र तीन बार बोलना है.
दिवाली की रात गरीबों को कपड़े, धन, मिठाई देकर उनकी मदद करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं.
दिवाली की रात माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पांच साबुत सुपारी, 5 कौड़ी और काली हल्दी लेकर के गंगाजल से धुलें और फिर लाल कपड़े में बांधकर दिवाली पूजन के समय चांदी की कटोरी थाली में रखकर ही पूजा करें. अगले दिन सारे सामान को धन वाली जगह पर रख दें. ऐसा करने से साल भर धन की कमी नहीं होती है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)