Travel Without Passport 2026: भारत दुनिया की सबसे तेजी से यात्राएं करने वाली आबादी वाले देशों में शामिल हो चुका है. हर साल लाखों भारतीय विदेश यात्रा करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाना सबसे कठिन और समय लेने वाली प्रक्रिया मानी जाती है. ऐसे में एक सवाल अक्सर पूछा जाता है, क्या विदेश यात्रा पासपोर्ट के बिना संभव है?
तो जवाब है- हां! 2026 में भी कुछ ऐसे देश हैं, जहां भारतीयों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि वे सिर्फ वोटर ID या आधार कार्ड जैसे पहचान पत्रों के आधार पर आसानी से प्रवेश पा सकते हैं.
आइए जानते हैं वे देश कौन-से हैं और कैसे भारतीय इन खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं, वो भी बिना पासपोर्ट.
- नेपाल – भारत का सबसे पसंदीदा नो-पासपोर्ट डेस्टिनेशन
भारत का पड़ोसी और सदियों से सांस्कृतिक रूप से जुड़ा देश नेपाल भारतीयों को सबसे आसान एंट्री प्रक्रिया देता है. यहां प्रवेश के लिए न पासपोर्ट चाहिए और न ही वीज़ा. बस आपके पास होना चाहिए- वोटर ID कार्ड या आधार कार्ड या कोई भी सरकारी फोटो पहचान पत्र. नेपाल की प्राकृतिक सुंदरता- पोखरा, काठमांडू, एवेरेस्ट बेस कैंप, भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद रही है. - भूटान – ‘हैप्पीनेस किंगडम’ बिना पासपोर्ट
भूटान दुनिया का पहला “हैप्पीनेस इंडेक्स” आधारित देश है, और भारतीयों के लिए यह देश भी पासपोर्ट के बिना खुला हुआ है. यहां प्रवेश के लिए आवश्यक है
वोटर ID कार्ड या आधिकारिक फोटो पहचान पत्र. हां, कुछ शहरों में प्रवेश के लिए परमिट बनवाना पड़ता है, जिसे भारतीय आसानी से सीमावर्ती गेट पर बनवा सकते हैं. टाइगर नेस्ट मॉनेस्ट्री, थिम्फू, पारो, हर जगह भारतीय पर्यटकों का स्वागत होता है. - मालदीव – पासपोर्ट की जरूरत नहीं?
मालदीव भारतीयों को वीज़ा ऑन अराइवल प्रदान करता है. लेकिन यहां पासपोर्ट जरूरी होता है. हालांकि 2026 में भारत और मालदीव के बीच नए ट्रैवल समझौते की चर्चाएं हैं, पर फिलहाल बिना पासपोर्ट मालदीव जाना संभव नहीं है. इसलिए 2026 में नो पासपोर्ट ट्रैवल सूची में शामिल नहीं है. - श्रीलंका – पहचान पत्र चलेगा, मगर पासपोर्ट जरूरी
श्रीलंका भारतीयों को ETA वीज़ा देता है. लेकिन सीमा पार करते समय पासपोर्ट अनिवार्य है. कुछ समाचार रिपोर्टों में ID के आधार पर यात्रा की चर्चाएं हैं, लेकिन 2026 तक इसके लागू होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
तो 2026 में भारतीय किन देशों में वास्तव में बिना पासपोर्ट जा सकेंगे?
✔ नेपाल
✔ भूटान
ये दोनों देश भारत के लिए अब भी बॉर्डर-फ्री ट्रैवल जोन की तरह काम करते हैं.
Honeymoon Destinations 2026: कपल्स के लिए 2026 की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन लिस्ट आउट, कीमतों के साथ!
यात्रियों के लिए आवश्यक सावधानियां
यात्रा से पहले वैध ID अनिवार्य रूप से ले जाएं.
बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी होता है.
किसी भी नीति में बदलाव के लिए विदेश मंत्रालय या दूतावास की वेबसाइट चेक करते रहें.
एयर ट्रैवल के लिए कुछ कंपनियां पासपोर्ट मांग सकती हैं, इसलिए ट्रेन या सड़क मार्ग बेहतर विकल्प होते हैं
2026 में भारतीय बिना पासपोर्ट नेपाल और भूटान में यात्रा कर सकेंगे. दोनों देश प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और बजट-फ्रेंडली टूरिज्म के लिए शानदार हैं. ऐसे में यदि आप पासपोर्ट बनवाने की झंझट से बचना चाहते हैं, तो नया साल आपकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का सपना पूरा कर सकता है, वो भी बिल्कुल आसानी से!

