Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी या फिर पैसों की कमी ना रहे लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद उनकी जिंदगी में परेशानियों का अंबार लगा रहता है. वहीं, जिंदगी की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कई बार लोग वास्तु उपायों का सहारा लेते हैं. वास्तु शास्त्र में इंसान की कई परेशानियों का हाल बताया गया है. माना जाता है कि वास्तु उपायों को अपनाकर इंसान अपनी जिंदगी के कई तरह के संकटों को कम कर सकता है और उसका दुर्भाग्य भी रातों-रात सौभाग्य में बदल सकता है.
ऐसे में आज आपको कुछ विशेष वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने मात्र से आपकी जिंदगी खुशहाल हो सकती है.
चीटियों को पंजीरी खिलाने के फायदे
सोया भाग्य जगाने के लिए आपको हर दिन चीटियों को भुने हुए आटे में पिसी हुई शक्कर मिलाकर खिलानी चाहिए. यह बहुत ही पुण्य का काम होता है. मान्यताओं के मुताबिक, जो लोग इस तरह से चीटियों को पंजीरी खिलाते हैं, इससे उनकी जिंदगी पर राहु केतु का असर खत्म होता है और शनि देव का प्रकोप भी कम होता है. उनकी जिंदगी में तरक्की का आगमन होने लगता है.
खाने में बाल निकलने का मतलब क्या होता है?
मछलियों को आटा खिलाने से क्या होता है
क्या आप जानते हैं कि अगर आप मछलियों को आटे की गोलियां या फिर ब्रेड खिलाते हैं तो इससे आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है. इसके साथ ही हिंदू धर्म में यह भी मान्यता है कि घर में सुबह के समय बनने वाली पहली रोटी गाय के लिए बनानी चाहिए और आखिरी रोटी हमेशा कुत्ते के लिए बनानी चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है और इससे भाग्य उदय भी होता है.
पीपल पर दूध और पानी चढ़ाने के फायदे
अगर आप अपनी जिंदगी में आने वाली बाधाओं और संकटों से परेशान हो चुके हैं तो आपको केवल रविवार को छोड़कर हर दिन पीपल पर दूध में पानी मिलाकर चढ़ाना चाहिए. अगर आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो उसे आपकी दिक्कतें कम हो जाएंगी. इसके साथ ही आपको पितरों की कृपा दृष्टि भी मिलेगी.
गुरुवार को किस्मत चमकाने के उपाय
आप नियमित रूप से किसी न किसी समस्या से जूझ रहे हैं और आपकी तरक्की नहीं हो रही है. इसके साथ ही हर काम में बाधा आ रही है तो आपको गुरुवार के दिन नहाते समय पानी में हल्दी डाल लेनी चाहिए. ऐसा करने से गुरु महाराज की कृपा दृष्टि बनती है. इसके साथ ही घर परिवार में संतान, धन, विद्या से लेकर के किसी के शादी-ब्याह से जुड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं.
Chanakya Niti: कहां पर बुरा बनने पर भी मिलती है सफलता?
भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने से क्या होता है?
सभी जानते हैं कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. ऐसे में अपनी जिंदगी की समस्याओं और संकटों से बचने के लिए आपको संकटहर्ता गणेश जी को हर दिन 5 दूर्वा चढ़ानी टाहिए. इसके साथ ही आदित्य हृदय स्त्रोत का नियमित रूप से पाठ करना है. इसके अलावा आप अपनी जेब में एक मोर पंख भी रख सकते हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.