Business Idea: शुरू करें केले के चिप्स का बिजनेस, कम लागत में होगी धुंआधार कमाई

Easy Business Idea: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों का केवल नौकरी से गुजारा होना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो वहीं कई लोगों के सामने ऐसी मजबूरी होती है कि वह घर के बाहर जाकर कमाई नहीं कर सकते हैं. वह भी अपना नया बिजनेस चालू करना चाहते हैं. कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर वह ऐसा क्या काम शुरू करें कि जिसमें बहुत ज्यादा लागत भी आए और मुनाफा भी तगड़ा हो.

ऐसे लोगों के लिए आज हम जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. खास बात तो यह है कि इस बिजनेस से आप हर रोज करीब ₹5000 तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं. यह बिजनेस केले के चिप्स का बिजनेस है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल की भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. यह मार्केट में रोजाना आसानी से बिक भी जाएगा. मौसम चाहे कोई भी हो, हर सीजन में लोगों को केले के चिप्स काफी पसंद होते हैं. केले के चिप्स का बिजनेस शुरू करने में सबसे मजेदार बात तो यह है कि इसमें बड़े ब्रांड के साथ कंपटीशन का भी कोई सीन नहीं है. इतने ब्रांड होने के बावजूद मार्केट में इसकी फिर भी डिमांड है.

‘रंगीन बातें’ करने के चक्कर में खाली हो रहे बैंक अकाउंट, कहीं आपको भी तो नहीं शौक

सेहत के लिए केले के चिप्स अच्छे माने जाते हैं. कई लोग व्रत में भी इनका सेवन करते हैं. जिस तरह से आलू के चिप्स की तगड़ी डिमांड है, वैसे ही केले के चिप्स भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. केले के चिप्स का मार्केट साइज छोटा है. ऐसे में जो नए लोग हैं, उनके लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

क्या-क्या चाहिए सामान
केले के चिप्स के बिजनेस को शुरू करने के लिए कई तरह की मशीनरी इस्तेमाल की जाती है लेकिन कच्चे माल के तौर पर खास करके कच्चा केला, खाद्य तेल, नमक और कुछ मसाले का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए कुछ मशीनों की भी आवश्यकता पड़ती है. इसके चिप्स बनाने के लिए, केलों को धोने का टैंक बहुत जरूरी माना जाता है. इसके साथ ही केलों को छीलने वाली मशीन, उसको पतले टुकड़ों में काटने वाली मशीन की भी जरूरत पड़ती है. केले के चिप्स को फ्राई करने के लिए मशीन, पाउच प्रिंटिंग मशीन, मसाले मिलाने वाली मशीन आदि की भी आपको जरूरत पड़ेगी. ऑनलाइन मार्केट में आपको यह मशीनें बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगी इन मशीनों की कीमत करीब 30000 से लेकर के 50000 तक पड़ेगी. वहीं अगर उनकी लिए स्पेस की बात की जाए तो आपको 4000 से 6000 स्क्वायर फीट का कमरा या फिर जगह चाहिए होगी.

रिश्तेदार के घर भेजने से पहले बच्चों को सिखा दें ये बातें! हर कोई करेगा आपकी तारीफ

केले के चिप्स बनाने में इतनी आएगी लागत
केले के चिप्स बनाने के लिए कितनी लागत आने वाली है, यह तो आपके बनाने की मात्रा पर डिपेंड करता है लेकिन अगर आप 100 किलो चिप्स बनाना चाहते हैं तो आपके करीब 240 किलो किलो की आवश्यकता पड़ेगी. मार्केट में यह आपको ₹2000 तक मिल जाएंगे. वहीं इन्हें तलने के लिए करीब 25 से 30 लीटर तेल जरूरत पड़ सकता है. अगर तेल की कीमत ₹80 लीटर है तो उसे हिसाब से ₹2400 खर्च होंगे. चिप्स फ्रायर मशीन 10 लीटर डीजल प्रति घंटे कंज्यूम करती है, ऐसे में डीजल 20 से लेकर के 22 लीटर लग सकता है. वहीं, मसाले और नमक की बात करें तो करीब ₹500 तक खर्च आएगा.

इन वजहों से महिलाओं में तेजी से हो रही मेंटल प्रॉब्लम, कहीं आप भी तो नहीं जिम्मेदार

केले के बिजनेस से कितना होगा मुनाफा
अगर आप 1 किलो बनाना चिप्स का पैकेट तैयार करते हैं तो सब कुछ मिलाने के बाद ₹70 का पड़ेगा. ऐसे में 1 किलो के पैकेट पर ₹10 का प्रॉफिट आराम से कमाया जा सकता है और अगर दिन में 50 किलो माल निकाल लिया जाए तो 1 दिन का प्रॉफिट करीब ₹5000 बनेगा. वहीं अगर 100 किलो चिप्स के पैकेट बिक जाते हैं तो ₹10,000. ऐसे में हर महीने करीब डेढ़ लाख से लेकर के ₹3 लाख तक की कमाई हो सकती है. केले के चिप्स को किराना स्टोर्स पर होलसेल भी बेचा जा सकता है और डिटेल में भी बेचा जा सकता है. कुछ लोग इन्हें ऑनलाइन भी बेचते हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version