Amazing Dance Video: एक समय था, जब घर की बहू-बेटियों को बाहर बहुत ही कम निकलने का मौका मिलता था. ऐसे में अगर उनका कोई शौक होता भी था तो वह बेचारी एंजॉय नहीं कर पाती थी. खास करके ग्रामीण परिवेश में कई तरह की महिलाओं के लिए पाबंदियां होती थी लेकिन आज समय बदल चुका है. चाहे कोई भी हो, वह अपने शौक को जमकर एंजॉय करता है. इसकी बानगी आज इस वीडियो में देख सकते हैं.
डांस किसे पसंद नहीं होता है उम्र चाहे कोई भी हो लेकिन अगर किसी को डांस का शौक है तो म्यूजिक सुनते ही उसके पर अपने आप ही थिरकने लगते हैं. आदमी हो या औरत, बच्चा हो या बूढ़ा, जिसे भी डांस पसंद होता है, वह गाना सुनते ही तुरंत कमर मटकाना शुरू कर देता है. वहीं, शादी विवाह के सीजन में तो जमकर डांस की वीडियो वायरल होते हैं. आजकल तो जब तक शादी-ब्याह में डांस के लिए डीजे ना लगा हो तब तक मानो और शादी अधूरी होती है. वहीं, इन सबके बीच में कोई ना कोई ऐसा मेहमान जरूर होता है, जो की डांस करके महफिल लूट ले जाता है.
कुछ ऐसी महफिल लूटी है आज के वायरल वीडियो में इस महिला ने, जिसका गजब का डांस देखकर के हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि महिला अपने किसी रिश्तेदार की शादी में पहुंची हुई है. सारे मेहमान खाने-पीने में लगे हुए हैं तो कुछ लोग डीजे पर डांस के लिए पहुंच चुके होते हैं. इन सब में महिला भी शामिल है.
Video: टेंट के बीच से अचानक लटकने लगा शख्स, फिर नागिन डांस से उड़ाए सबके होश
सिर पर से नहीं हटने दिया पल्लू
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है और सिर पर पल्लू ले रखा है. खास बात तो यह है कि महिला ने हरियाणवी गाने पर ऐसी गजब की कमर मटकाई है कि उसका वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में आप महिला के गजब डांस को देखकर के उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे और उससे भी ज्यादा अच्छी बात यह है कि महिला ने एक भी मिनट के लिए अपने सिर से पल्लू नहीं हटाने दिया.
Video: स्टेज पर चढ़ने से पहले दूल्हा-दुल्हन में लड़ाई, लोग बोले- पहले ये हाल, बाद में क्या होगा?
भोजपुरी हसीना नम्रता मल्ला ने बिकिनी में मचाया बवाल, फोटोज मचा रही तहलका
हर कोई कर रहा तारीफ
महिला का ऐसा शानदार डांस देख करके कैमरामैन भी उसी की तरफ कैमरा किए हुए हैं. उसके इस वीडियो को 56000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. हरियाणवी गाने पर महिला का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो गया है और उसके स्टेप्स भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. कई बार तो ऐसा लगता है कि मानो महिला ट्रेंड डांसर है. इस वीडियो को anshuyadav__official नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोग देख चुके हैं हालांकि इस महिला का डांस देखने के बाद हर कोई जमकर तारीफ भरे कमेंट भी कर रहा है..