ghar me chuhe hona

घर में चूहों का नजर आना शुभ संकेत होता है या अशुभ? जानें भगाएं या नहीं

Rat Superstition in Hinduism: अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी लोगों को उनके घर में चूहा नजर आ जाए तो उनका मूड खराब हो जाता है क्योंकि उन्हें लगता है कि अभी चूहे उनके सामान को काट देंगे और उनको नुकसान पहुंचाएंगे. साथ यह भी बात आप जानते हैं कि चूहे को हिंदू धर्म में भगवान गणेश की सवारी कहा गया है. ऐसे में कई बार लोग उन्हें मारना भी नहीं चाहते हैं लेकिन चूहों के सामान कुतरने के नुकसान की वजह से वह उनके उपाय ढूंढते हैं.

शकुन शास्त्र में घर में चूहों के आने के बारे में कुछ बातें बताई गई हैं. आज आपको बताएंगे कि अगर आपके घर में चूहे आते हैं तो इसका संकेत शुभ होता है या फिर अशुभ?

सुहागिनें इस दिन न लगाएं आलता, सोलह श्रृंगार में में न करें यह भयंकर गलती

चूहे का बिल बनाना
अगर किसी के घर में चूहा बिल बना ले तो इसे अशुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपके दुश्मन एक्टिव हो चुके हैं और आपके खिलाफ कोई ना कोई साजिश रच रहे हैं.

अधिक संख्या में चूहे दिखना
अगर घर में बड़ी संख्या में चूहे भागते हुए नजर आते हैं तो समझ जाइए की आने वाले समय में आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. घर में अधिक संख्या में चूहों का होना अशुभ माना जाता है.

घर में कौवे का आना शुभ होता है या फिर अशुभ?

बार-बार चूहों का दिखना
अगर घर में बार-बार चूहे नजर आएं तो यह दरिद्रता से जोड़ा जाता है. इसका मतलब होता है कि आपके घर में गरीबी आने वाली है. अगर घर का कोई सामान चूहा कुतर दे तो यह बेहद ही बुरा माना जाता है. शकुन शास्त्र में इसका संकेत होता है कि आपको कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है.

छछूंदर का आना शुभ
आपको जानकर हैरानी होगी कि शकुन शास्त्र में घर के अंदर छछूंदर का आना शुभ माना गया है. यह चूहों का ही दूसरा रूप होते हैं लेकिन उनके घर में आने से कुछ अशुभ नहीं होता. घर में छछूंदर तभी आती है, जब माता लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न होती हैं और आपको धन लाभ होने वाला होता है.

पूजा करते समय तेज हो जाती है दीपक की लौ, जानिए क्या है इसका संकेत?

चूहों का मारना अशुभ
हालांकि ध्यान रहे कभी भी घर में चूहे हो जाने पर उन्हें मारने की भूल न करें. ऐसा करने से दोष लगता है. चूहों को भगाने के तरीके अपनाएं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top