Auspicious Things for Home: होली हिंदू के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. यह रंगों का त्योहार होता है. पंचांग के हिसाब से रंगों का उत्सव फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. साल 2024 की होली 25 मार्च को पड़ रही है तो वहीं, 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. जैसे ही महाशिवरात्रि खत्म होती है, उसके बाद से ही लोग होली की तैयारी शुरू कर देते हैं.
घरों की साज-सज्जा, पकवानों की लिस्ट से लेकर लोग कई अन्य काम भी शुरू कर देते हैं. वहीं, वास्तु शास्त्र में होली का अलग ही महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर आप होली के त्योहार पर कुछ खास उपाय करते हैं तो आपके घर में साल भर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आज आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप इन्हें होलाष्टक से लेकर होली के बीच खरीदते हैं तो आपके घर में पूरे साल भर सुख समृद्धि की कमी नहीं होगी और धन का आगमन बना रहेगा.
बांस का पौधा
वास्तु शास्त्र में बंबू ट्री यानी कि बांस के पौधे को सकारात्मक ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत बताया गया है. होली से पहले आप अपने घर के लिए बंबू ट्री जरूर खरीद कर लाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख समृद्धि का वास होता है.
शादीशुदा महिलाओं को काली बिंदी लगानी चाहिए या नहीं?
तोरण
हिंदू धर्म में बंदनवार यानी की तोरण को बेहद ही शुभ माना गया है. कोई भी पर्व त्योहार या फिर मांगलिक कार्यक्रम हो, मुख्य द्वार पर तोरण जरूर लगाया जाता है. कहा जाता है कि इससे नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है. जो लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाते हैं, उससे माता लक्ष्मी को बुलावा मिलता है. अगर आप होलाष्टक से लेकर होली के बीच अपने घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाते हैं तो साल भर आपके घर में धन की कमी नहीं होगी.
जॉब में प्रमोशन-इंक्रीमेट के लिए अपनाएं फिटकरी के उपाय, जानें और भी फायदे
कछुआ
हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र दोनों में ही कछुए को बेहद पवित्र और फलदाई धातु माना गया है. अगर आप होली पर धातु से बना कछुआ घर के लिए लाते हैं तो यह आपके लिए काफी फलदाई हो सकता है हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि कछुए की पीठ पर श्री यंत्र या फिर कुबेर यंत्र जरूर बना हो. ऐसे कछुए को लाकर अगर आप पूजा स्थल पर स्थापित करते हैं तो आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.
घर में उड़ती चिड़िया के आने से मिलते हैं ये संकेत, जानें शुभ या अशुभ?
चांदी का सिक्का
अगर आप होली के लिए शॉपिंग पर जा रहे हैं तो आपको चांदी का सिक्का भी जरूर खरीदना चाहिए. इस सिक्के की पूजा करके लाल-पीले रंग के कपड़े बांधकर तिजोरी में बांधकर रख दें. ऐसा करने से घर के आर्थिक संकट दूर हो सकते हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.