Crime News: मोबाइल जितना जरूरी है, उतना ही यह हानिकारक भी है. दरअसल हाल ही में मोबाइल से जुड़े ऐसे-ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिसे जानने के बाद यही कहेंगे कि अगर यह ना होता तो कोई दिक्कत नहीं थी. हाल ही में छत्तीसगढ़ से के खैरागढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई. हैरानी की बात तो यह है कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया, वह कोई और नहीं बल्कि मृतक की बहन है. भाई की बात उसे इतनी ज्यादा बुरी लग गई कि उसने आधी रात में भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छुईखदान के अमलीडीह का है, जहां पर 18 साल का भाई और 14 साल की बहन दोनों घर पर रहते थे. लड़की अक्सर फोन पर लड़कों से बात करती थी. यह बात भाई को बिल्कुल पसंद नहीं आती थी. इस वजह से वह अपनी बहन को बार-बार टोकता था और बात न करने के लिए कहता था लेकिन बहन उसकी बात कभी नहीं मानती थी.
पंजाब में पति की हैवानियत, जुड़वा बच्चों को देने वाली पत्नी को बेड से बांधकर लगा दी आग
पुलिस की जानकारी के अनुसार, 18 साल के देवप्रसाद और उसकी 14 साल की बहन घर पर अकेले थे. उसकी बहन लड़कों से बात कर रही थी और इसी बात को लेकर की दोनों की आपस में कहासुनी हो गई. भाई ने अपनी बहन को जमकर डांट लगाई और फिर मारपीट भी की. उसका कहना था कि इससे परिवार की इज्जत पर आंच जाती है. बहन को डांटने के बाद उसका भाई देवप्रसाद रात में सोने चला गया लेकिन बहन का गुस्सा नहीं उतरा और उसने आधी रात में कुल्हाड़ी से हमला कर भाई को मौत के घाट उतार दिया.
बहन ने किया कांड
उससे भी ज्यादा शर्मनाक बात तो यह है कि बहन ने पहले अपने भाई को मारा. फिर उसके खून से सने कपड़े भी साफ किए. इसके बाद शोर मचाकर आस पड़ोस के लोगों को बताया कि उसके भाई की हत्या हो गई है. पुलिस ने लंबे समय तक छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दूल्हे के सामने आशिक संग बाइक पर फुर्र हो गई दुल्हन, बार-बार रोकता रहा पर रुकी नहीं
नाबालिग बहन पर किया शक
पुलिस की जांच पड़ताल में लंबे समय तक कोई ऐसा इंसान नजर नहीं आया जो कि उसके भाई की हत्या का वजह बन सकता था. बार-बार शक उसकी बहन पर जा रहा था. फिर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी छोटी बहन ने सारा सच कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को न्यायालय में पेश कर न्याय हिरासत में भेज दिया है.