Lucky Plants for Money: पैसों की जरूरत हर किसी को होती है तो वहीं पैसों की कमी को दूर करने के लिए लोग एक से बढ़कर एक तरीके अपनाते हैं. वहीं आजकल लोगों में फेंग शुई अपनाने का चलन भी तेजी से बढ़ रहा .है यह एक चीनी विद्या है. फेंग शुई में कई ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिससे जिंदगी में चल रही पैसों की कमी को दूर किया जा सकता है. दरअसल कई बार घर में उत्पन्न वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाती है. ऐसे में इंसान समझ नहीं पाता है कि वह किस तरह से घर में पैसों की किल्लत दूर करें.
करोड़पति बना देंगे शुक्रवार के ये 4 उपाय, पैसों की किल्लत होगी दूर
अगर आप भी पैसों की किल्लत से काफी लंबे समय से परेशान हैं तो आज आपको फेंग शुई में बताए गए कुछ लकी प्लांट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन पौधों को बेहद लकी बताया गया है और कहा गया है कि इनको घर में लगाने से धन-दौलत की बरसात होती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
जेड प्लांट
फेंग शुई के मुताबिक, अगर आप लंबे समय से पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो आपको अपने घर में जेड प्लांट लगाना चाहिए. जेट प्लांट घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और यह सकारात्मकता को आकर्षित करता है. इसको लगाने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है.
बंबू ट्री
घर की तरक्की और खुशहाली के लिए बांस का पौधा बेहद शुभ माना जाता है. इसे अंग्रेजी में बंबू ट्री कहते हैं. अगर आप इसे ईस्ट कॉर्नर में लगाते हैं तो इससे घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन-दौलत के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
मनी प्लांट
फेंग शुई के मुताबिक, आर्थिक परेशानी से जूझ रहे लोगों को अपने घर पर मनी प्लांट का पौधा जरूर लगाना चाहिए. यह बेहद लकी माना जाता है और इसे लगाने से घर से पैसों की कमी भी दूर होती है.
तुलसी माता पर किस रंग की चुनरी चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है?
पीस लिली
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसों की कोई कमी ना हो तो आपको अपने घर पर पीस लिली का पौधा लगाना चाहिए. कुछ लोग इसे ऑफिस में भी लगाते हैं. इस पौधे को लगाने से घर के सदस्यों की तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.
तुलसी पौधा
तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी का रूप माना गया है. जो लोग इसका पौधा घर में लगाकर घी का दीपक जलाते हैं, उससे उनके घर पर आर्थिक संकट नहीं रहता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.